लड़की बनकर ऐप पर करता था युवतियों से दोस्ती... फिर बनाता था अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कांड में बड़ा खुलासा

राजस्थान के सीकर में पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़की बनकर युवतियों को ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने तुंरत कार्रवाई कर उसे धर दबोचा और जांच शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए शमीम (36) नाम के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स पर लड़की बनकर युवतियों से दोस्ती करता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था. सीकर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को धर दबोचा.

सोशल मीडिया पर फैलाया था जाल

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि शमीम हैलो यो, मिस यो, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, लूडो टैलेंट जैसे ऐप्स पर फर्जी आईडी बनाकर युवतियों को अपने जाल में फंसाता था. वह लड़की की आवाज में बात करता और चैट, वॉयस कॉल व वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लेता. इसके बाद इन रिकॉर्डिंग्स और तस्वीरों का इस्तेमाल कर वह पीड़िताओं को डराता-धमकाता और पैसे की उगाही करता था. पुलिस को उसके मोबाइल से कई संदिग्ध चैट भी मिली हैं, जिनकी जांच चल रही है.

Advertisement

पीड़िता की शिकायत ने खोली पोल

जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई को लोसल थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि शमीम उसे दो साल से परेशान कर रहा है. उसने बताया कि हैलो यो ऐप पर आरोपी ने लड़की बनकर उससे दोस्ती की और उसका नंबर व तस्वीरें हासिल कर लीं. बाद में उसने रोहन नाम से पुरुष आईडी बनाकर अपना असली चेहरा दिखाया.

Advertisement

उसने धमकी दी कि अगर वह बात नहीं करेगी तो उसके परिवार को ऐप के इस्तेमाल और गलत रिश्तों की झूठी बात बताएगा. डर के मारे युवती उससे बात करती रही. शमीम ने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर पैसे मांगे और तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी.

Advertisement

पुलिस ने मामले में दिखाई तेजी

जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह और वृताधिकारी सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में लोसल थानाधिकारी सरदारमल की अगुवाई में एक टीम बनी. इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शमीम को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया. हेड कांस्टेबल सीताराम और कांस्टेबल महेश कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही.

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस अब शमीम से पूछताछ कर रही है. उसके अन्य साथियों और संदिग्ध गतिविधियों की भी जांच हो रही है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने का संदेश देती है.

यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में पेश की गई कपड़े पर लिखी कुरान, सऊदी अरब भेजे जाने की तैयारी कर रही मोदी सरकार