Snake: जहरीले सांपों से राजस्‍थान के इस शख्स की है गहरी दोस्ती, क‍िरोड़ी लाल मीणा भी इसके फैन 

Snake Rescuer: राजस्‍थान का रव‍ि अब तक 8 हजार से अध‍िक सांपों को पकड़कर सुरक्ष‍ित जंगल में छोड़ चुका है. आसपास के लोग उसे सर्प म‍ित्र के नाम से ही बुलाते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्‍थान के सवाई माधोपुर के रव‍ि मीणा सांपों का रेस्‍क्‍यू करते हैं.

Rajasthan Snake Rescuer: सांप का नाम सुनते ही अक्सर बड़ों-बड़ों की कंपकंपी छूट जाती है, लेकिन राजस्थान के रव‍ि मीणा पलक झपकते ही कोबरा सांप को पकड़ लेते हैं. ये सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी नया गांव के रहने वाले हैं. इनका वन्‍यजीवों से बहुत लगाव है. कहीं भी सांप द‍िखाई देता है तो रव‍ि को ही बुलाया जाता है. और रव‍ि एक कॉल पर सारा काम छोड़कर सांप को पकड़ने चले जाते हैं.

सांपों के साथ खेलते हैं रव‍ि  

सर्प मित्र रवि मीणा बताते हैं कि महज 4-5 साल की उम्र से ही वह कोबरा सहित अन्य सांपों को पकड़ने के साथ उनके साथ खेलते हैं. रवि मीणा की सांपों से ऐसी गहरी दोस्ती है कि वह चाहकर भी उनसे दूर नहीं रह सकते हैं.  इसी लगाव के चलते रवि अब जहां से भी सूचना आती है, वहां सांपों का रेस्क्यू करने चले जाते हैं. अब आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रवि मीणा ने यूट्यूब पर भी अपना चैनल बना रखा है. 

Advertisement

सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं 

रवि का कहना है कि सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं. लेकिन, अंधविश्वास और जागरूकता की कमी के कारण लोग उन्हें मार देते हैं. जबकि, सांप किसी व्य​क्ति को देखते ही छिपने का प्रयास करता है, और स्वयं पर खतरा महसूस करने पर ही हमला करता है."

Advertisement

रव‍ि ने अजगर का रेस्‍क्‍यू क‍िया था. फाइल फोटो.

कोबरा होता है जहरीला 

रवि मीणा ने बताया कि क्षेत्र में काला नाग और कोबरा अधिक पाया जाता है. अधिकांश सांप चूहों के बिल में रहते हैं, भोजन की तलाश में ही निकलते हैं.  कोबरा सांप जहरीला होने के साथ गुस्सैल भी होता है, इसके काटने पर समय से इलाज नहीं म‍िला तो व्‍यक्‍त‍ि मौत तक हो जाती है. उन्होंने बताया कि अब तक अधिकांश कोबरा, रसेल, बाईपर, कोमन, केरात, अजगर पकड़े हैं, जिन्हें वन विभाग के अ​धिकारियों की मौजूदगी में जंगल में छोड़ते हैं.

Advertisement

फ्री में सांप पकड़ते हैं रव‍ि  

सांप पकड़ने के लिए वह कोई शुल्क नहीं लेते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर और दौसा जिले के गांव और ढाणियों से सांप पकड़ने के लिए लोग बुलाते हैं, तो वे सांपों का रेस्क्यू करने पहुंच जाते हैं. जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं. 

मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा भी रव‍ि की तारीफ कर चुके हैं. फाइल फोटो. 

क‍िरोणी लाल भी कर चुके तारीफ 

रवि मीणा को इस काम के लिए गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी भी 26 जनवरी पर सम्मानित कर चुके हैं. कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी रवि मीणा के इस कार्य के ल‍िए प्रशंसा कर चुके हैं. रवि का लोगों से कहना है कि सांपों के बारे में अंधविश्वास ना रखें. काटने पर अस्पताल में ही इलाज करवाना चाह‍िए.  अक्सर लोग बाबाओं या झाड़-फूंक के चक्कर में अपनी जान गंवा देते  हैं.

यह भी पढ़ें: र‍िटायर्ड मह‍िला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, गेहूं घोटाला और आय से अध‍िक संपत्‍ति‍ का चल रहा मामला