Rajasthan: महिला जूनियर क्लर्क को SOG ने किया गिरफ्तार, ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए पास की थी परीक्षा

एटीएस और एसओजी की टीम ने एक महिला जूनियर क्लर्क को गिरफ्तार किया है. जिसने नकल कर परीक्षा पास की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संगीता बिश्नोई

Junior clerk Arrest: राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों को चयन के बाद भी पकड़ा जा रहा है. ताजा मामला में एटीएस और एसओजी की टीम ने एक महिला जूनियर क्लर्क को गिरफ्तार किया है. जिसने नकल कर परीक्षा पास की थी. इसके साथ ही वह पाली जिले के न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी में पदस्थापित है. जिसे गिरफ्तार कर कई धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एटीएस अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वीके सिंह और एसओजी राजस्थान, जयपुर ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा कनिष्ठ न्यायिक, सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को 12 मार्च से 19 मार्च 2023 के बीच आयोजित किया गया था. वहीं इस बीच 19 मार्च को अभियुक्ता संगीता बिश्नोई ने भी परीक्षा केंद्र आरएनबी यूनिवर्सिटी बीकानेर में परीक्षा दिया था.

ब्लूटूथ डिवाइस से नकल

संगीता बिश्नोई को परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करवाई गई थी. इसके लिए संगठित नकल गिरोह के मुख्य आरोपी पौरव कालेर जो चूरू का रहने वाला है. उसने सालासर से मोबाइल फोन के जरिए संगीता बिश्नोई को परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए प्रश्न पत्र के उत्तरों की नकल करवाई थी.

वहीं संगीता बिश्नोई इस सावर्जनिक प्रतियोगिता परीक्षा में नकल कर पास हो गई थी. जबकि धोखाधड़ी के जरिए कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) के पद पर चयनित हो गई थी. इसके साथ ही संगीता बिश्नोई वर्तमान में न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, देसूरी जिला पाली में पदस्थापित है.

Advertisement

कई धाराओं में केस दर्ज

कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) के पद पर धोखाधडी पूर्वक चयनित होने का अपराधिक कृत्य कारित करने के फलस्वरूप धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादसं. 3, 4, 6. 2च (ii), 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अभियुक्ता संगीता बिश्नोई को अभियोग संख्या 09/2025 पुलिस थाना एसओजी, जयपुर प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी प्रकाश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर द्वारा आज दिनांक 08.07. 2025 को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्ता संगीता बिश्नोई से इस प्रकरण में अनुसंधान जारी है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: भरतपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने मांगी 36 हजार रिश्वत... 30 हजार में डील, रंगे हाथ पकड़ा गया

Advertisement
Topics mentioned in this article