
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. एसीबी को लगातार परिवादियों से शिकायतें मिल रही हैं जिसपर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत की डील करने से कतरा नहीं रहे हैं. ताजा मामला भरतपुर से आया है, जहां एक बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता (Executive Engineer) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि भरतपुर में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अविनाश सोनी ने परिवादी से रिश्वत के लिए 36 हजार रुपये की मांग की थी. डील 30 हजार रुपये में फाइनल हुई. लेकिन इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी से कर दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को एसीबी ने ट्रैप कर रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बिल पास करवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
एसीबी की ओर से जानकारी दी गई है कि एग्जीक्यूटिव इंजीजिनयर अविनाश सोनी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि संवेदक का बिल पास कराने के एवज में उससे 36 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी, जो डील 30 हजार रुपये में फाइनल हुई. शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन करवाया, जिसमें 15 हजार रुपये लिये गए. वहीं ट्रैप कार्रवाई कर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
यह कार्रवाई भरतपुर एसीबी के एएसपी अमित यादव के नेतृत्व में की गई है. अब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अविनाश सोनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एसीबी की टीम अब बड़ा खुलासा भी कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan:दोस्तों के साथ जगमेरू पहाड़ी घूमने गया जवान खाई में गिरा, देख कर दोस्त ने भी लगा दी छलांग, लेकिन...