लॉरेंस गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, प्रोपर्टी डीलर के गेट पर जिंदा कारतूस रखकर धमकी... करते थे फिरौती और हवाला का काम

राजस्थान में श्रीगंगानगर पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. जिसमें लॉरेंस गैंग के दो खतरनाक सदस्य गिरफ्तार किए गए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत घड़साना से लॉरेंस गैंग के दो खतरनाक सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

इनका नाम मनीष (18) और राहुल (21) है, जो गैंग के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करते थे. पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ में इन दोनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं, जिनसे गैंग की गहरी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर को धमकी

इस साल 24-25 मार्च की रात को एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने दो जिंदा कारतूस और एक धमकी भरा पत्र छोड़ा था. पत्र में पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच सब-इंस्पेक्टर (एसआई) जयवीर सिंह को सौंपी गई. जांच में पता चला कि यह हरकत लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों की थी, जिसमें मनीष और राहुल शामिल थे.

Advertisement

घर पर फायरिंग की वारदात

इसके बाद 27-28 मई की रात को श्रीगंगानगर में एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग की घटना हुई. इस मामले में भी पीड़ित ने जवाहरनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच का जिम्मा एसआई बलवंत कुमार को दिया गया. बलवंत कुमार ने गहन जांच के बाद घड़साना से मनीष और राहुल को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे लॉरेंस गैंग के लिए काम करते थे.

Advertisement

स्लीपर सेल की तरह काम करता था गैंग

एसपी गौरव यादव ने बताया कि मनीष और राहुल गैंग के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करते थे. ये लोग गैंग की योजनाओं को गुप्त रूप से अंजाम देते थे. पूछताछ में पता चला कि लॉरेंस गैंग के सदस्यों पर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी, गोल्ड तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, हवाला और लूट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. गैंग ने धमकियां देकर कई लोगों से फिरौती वसूली और इस रकम को हवाला के जरिए विदेश भेजने का काम इन दोनों को सौंपा गया था.

लॉरेंस बिश्नोई सहित कई पर मामला दर्ज

पुलिस ने जांच के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई, कार्तिक जाखड़, अनमोल बिश्नोई, अमन सांई, मनीष, राहुल और अरुण के खिलाफ जवाहरनगर थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच अब श्रीगंगानगर के सदर थाने के SHO सुभाष चंद्र को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से और भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.

पुलिस की सख्ती से गैंग में हड़कंप

मनीष और राहुल की गिरफ्तारी से लॉरेंस गैंग में हड़कंप मच गया है. पुलिस का यह अभियान गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा है. एसआई जयवीर सिंह दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं ताकि गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके. यह कार्रवाई श्रीगंगानगर में अपराध को कम करने की दिशा में बड़ा कदम है. 

रिपोर्ट- दीपक अग्रवाल

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ऑनलाइन सट्टे के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी, पकड़ा गया गिरोह