Sri Ganganagar news: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में दबंगों से परेशान लोगों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. ग्राम पंचायत 4 KSR के गांव श्योपुरा में कच्ची दीवार बना कर रास्ता ही रोक दिया गया है. दबंगों ने बाकयदा दीवार बनाकर आम रास्ते पर कब्जा कर लिया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. अब अतिक्रम हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस मामले में क्षेत्रवासी कई बार जिला कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी दे चुके हैं, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
लोगों को हो रही परेशानी
निर्माण कार्य के चलते गली बंद हो गई है, जिससे यहां रहने वाले लोगों के साथ आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. स्थानीय लोग इस मामले में जिला प्रशासन की मिलीभगत का भी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अधिकारी अतिक्रमण हटाने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नही है.
कई बार दे चुके हैं ज्ञापन
स्थानीय लोगों ने कई बार जिला कलेक्टर, सूरतगढ़ एसडीएम, पंचायत समिति बीडीओ और ग्राम सचिव को कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुनवाई नहीं होने के बाद अब ग्रामीणो ने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि जब तक जिला प्रशासन अतिक्रमण नही हटाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः भारतमाला एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक साथ भिड़ गईं 4 गाड़ियां, एक्सीडेंट के बाद 20 फीट तक उछलीं