Rajasthan: 'रिजल्ट जारी करो, वरना मंगेतर शादी तोड़ देगी', अभ्यर्थी की अपील पर RSSB अध्यक्ष बोले- अच्छा होगा पीछा छुड़ा लो

RSSB chairman Alok Raj: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अभ्यर्थियों के सवालों के अक्सर ही जवाब देते हैं. एक अभ्यर्थी ने भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बारे में जानना चाहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan state selection board: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. अभ्यर्थियों के सवाल का जवाब देकर उनके कंफ्यूजन को भी दूर करने की कोशिस करते हैं. जब एक अभ्यर्थी ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया. चेतन नाम के यूजर ने उनसे कहा कि सर, कनिष्ठ अनुदेशक के बाकी रिजल्ट भी खैच के पटक दो मालिक, शादी का जुगाड़ हो जाएगा. इसके जवाब में आलोक राज ने कहा कि अगर आपकी मंगेतर आपसे नौकरी की वजह से ही शादी कर रही है और आपके रिजल्ट न निकलने पर ही आपको छोड़ देगी तो अच्छा होगा पीछा छुड़ा लो.

अभ्यर्थी को दी ये सलाह

दरअसल, यूजर ने सवाल पूछा था, "कनिष्ठ अनुदेशक रिजल्ट क्यों नहीं आया वेल्डर ट्रेड का. सोचा था कि सब के साथ हम लोगों का कनिष्ठ अनुदेशक का भी रिजल्ट आएगा, लेकिन आप ने एक मात्र वेल्डर ट्रेड का रिजल्ट जारी नहीं किया. आप ने तो शादी के सपने तोड़ दिए."

इसके जवाब में बोर्ड के अध्यक्ष ने सलाह देते हुए कहा कि आपकी मंगेतर रिजल्ट न निकलने पर ही आपको छोड़ देगी तो अच्छा होगा पीछा छुड़ा लो. बाद में भी किसी वजह से छोड़ सकती है. साथ ही कहा कि भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जारी करवाने का प्रयास करेंगे. 

Advertisement

शादी के सपने हसीन हैं, लेकिन हकीकत से परे- बोर्ड अध्यक्ष

यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा, "चेतनजी,  लाइफ एंजॉय कर लो. शादी के सपने बहुत हसीन होते हैं, लेकिन हकीकत से बहुत परे होते हैं. मुझे लगता है आप भी बाकी सब जैसे लड्डू खाकर पछताना चाहते हो. बहरहाल, हम बहुत जल्दी आपका रिजल्ट पटक देंगे, लेकिन आप जीवनसंगिनी चुनो तो बाहरी खूबसूरती की बजाय आंतरिक वैल्यूज को महत्व देना." 

यह भी पढ़ेंः पहले शर्ट के बटन तोड़े, फिर एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थियों को मिली एंट्री, भर्ती परीक्षा से पहले दिखा ऐसा नजारा

Advertisement