
Rajasthan 4th Grade exam 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आज (20 सितंबर) दूसरा दिन है. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पारी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर नजर आए. एग्जाम के लिए गाइडलाइन पालन के बीच परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग नजर आई. अभ्यर्थी नंगे पैर पहुंचे तो कहीं अभ्यर्थी शर्ट में लगे स्टील बटन काटते भी दिखे. नियमों की पालना के चलते अभ्यर्थी को शर्ट की बाजू भी काटनी पड़ी. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से होगी. आज दोनों पारियों के लिए राजस्थान में 8 लाख 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
पहले दिन 1700 डमी कैंडिडेट्स की आशंका
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन कल से शुरू हुआ, जो 21 सितंबर तक होगा. बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि सरकारी नौकरी की चाहत में युवा बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं. कई स्टूडेंट्स का मकसद पहले कोई भी सरकारी नौकरी पाना है, ताकि भविष्य सुरक्षित रहे और फिर वे अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकें.
आलोक राज ने जानकारी दी कि पहले दिन 25 लाख कैंडिडेट्स के फोटोज का जब सॉफ्टवेयर से फोटो मैच करवाया तो पता लगा 1700 कैंडिडेट्स की फोटोज एक से ज्यादा फोटो या नामों से मैच हो रही हैं. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अगर ये वास्तव में डमी कैंडिडेट हैं तो सावधान रहें.
पहली पारी में 84 तो दूसरी पारी में 85% रही उपस्थिति
रविवार तक चलने वाली परीक्षा में कुल 53 हजार 749 पदों पर भर्ती के लिए 24 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बीते दिन (19 सितंबर) को दोनों पारियों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति अच्छी रही. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी थी कि पहली पारी में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 84 प्रतिशत और दूसरी पारी में 85% से भी ज्यादा उपस्थिति रही, जो काफी संतोषजनक है.