Rajasthan News: सौतेला पिता 16 साल की बेटी से करता था रेप, 3 महीने की प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

Rajasthan News: राजास्थान के बारां में सौतेला पिता 16 साल की बेटी से रेप करता था. पीड़िता अपनी बड़ी मां और मामा के साथ छबड़ा थाने में जाकर शिकायत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: बारां में एक सौतेला पिता 16 की बेटी से रेप करता था. बेटी 3 महीने की प्रेग्नेंट हो गई तब खुलासा हुआ. मंगलवार यानी 21 मई को कोर्ट ने सौतेला पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई. 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. 

कोर्ट ने सौतेला पिता को दोषी माना 

विशिष्ट न्यायाधीश पॉक्सो क्रम-दो सोनिया बेनीवाल ने सजा सुनाया. सौतेले पिता को 16 साल की बेटी से रेप का दोषी माना. उम्रकैद की सुजा हुई. कोर्ट ने उसे जीवन की अंतिम सांस तक जेल की सजा से दण्डित किया.  

Advertisement

पत्नी की मौत के बाद बेटी को हवस का शिकार बनाया   

विशिष्ट लोक अभियोजक हरि नारायण सिंह ने बताया कि 16 साल की किशोरी ने बड़ी मां और मामा के साथ छबड़ा थाने में शिकायत की थी. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पिता की मौत के बाद उसकी मां 8 साल पहले दूसरी शादी कर लिया था. किशोरी अपनी मां और छोटे भाई के साथ उसके साथ रहती थी. करीब 10 महीने पहले उसकी मां की भी मौत हो गई. मां की मौत के डेढ़ महीने बाद रात को सोते समय सौतेला पिता ने उसके साथ रेप किया. 

Advertisement

गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

पत्नी की मौत के बाद सौतेली बेटी का यौन शोषण करने लगा. किशोरी 3 महीने की गर्भवती हो गई. किशोरी अपनी बड़ी मां और मामा को ये बात बताई. इसके बाद पुलिस के पास गई. सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोप पत्र को कोर्ट में पेश किया. 

Advertisement

डीएनए रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने दोषी माना  

अभियोजन पक्षा ने 15 गवाह के बयान दर्ज कराए. 28 दस्तावेज पेश किए गए. विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि इस प्रकरण में डीएनए रिपोर्ट अहम सबूत साबित हुआ. पीड़िता के गर्भस्थ भ्रूण के डीएनए का मिलान किया गया. डीएनए का मिलान हो गया. कोर्ट ने सौतेले पिता को यौन शोषण का दोषी माना. उसे आजीवन कारावास का सजा सुनाया. दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया.

यह भी पढ़ें: कोटा पुलिस पर तलवार से हमला, फायरिंग कर बदमाश को छुड़ा ले गए हमलावर