Rajasthan: 'छात्रसंघ चुनाव के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय तैयार', हाईकोर्ट में जवाब- सरकार के आदेश से होंगे इलेक्शन

Rajasthan University: राजस्थान हाईकोर्ट में आज जवाब पेश होने के बाद अगली सुनवाई दो दिन बाद होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Student election: छात्रसंघ चुनाव के मामले में राजस्थान विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया. विश्वविद्यालय ने चुनाव कराने का मामला राज्य सरकार के पाले में डाल दिया है. छात्रसंघ चुनाव के संबंध में जवाब देते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सरकार की मंशा के अनुसार ही इलेक्शन कारने की बात कही. पिछली सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू होने का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी. इसके बाद से बहाली की मांग चल रही है और छात्रों ने आंदोलन किया. इस मामले में छात्र जय राव की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. आज (1 सितंबर) जवाब पेश होने के बाद अगली सुनवाई बुधवार 3 सितंबर को होगी.

सरकार दे चुकी है जवाब

याचिकाकर्ता की ओर से पक्ष रखने वाले एडवोकेट शांतनु पारीक ने बताया कि केस की अगली सुनवाई 3 सितंबर को है. इससे पहले राज्य सरकार ने राज्य के सभी विश्विद्यालयों के कुलगुरु की सिफारिश के आधार पर जवाब पेश किया था. सरकार ने चुनाव नहीं कराने की ही मंशा जाहिर की थी.

यूनिवर्सिटी ने सरकार के पक्ष का किया समर्थन

साथ ही यूनिवर्सिटी ने सरकार के पक्ष का समर्थन किया है. जवाब में कहा गया कि छात्रसंघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने का अधिकार सरकार के पास है. अगर राज्य सरकार चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करती है, तो यूनिवर्सिटी चुनाव करा सकती है.

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में किशोरी से गैंगरेप! पुलिस ने रिपोर्ट में बताया- एक्सीडेंट; पीड़िता की मां बोली- दुष्कर्म हुआ