
Banswara gangrape case: बांसवाड़ा जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के साथ 2 आरोपियों ने दुष्कर्म किया. घाटोल का यह मामला करीब 10 दिन पुराना है और पीड़िता जख्मी हालत में है. स्कूल से लौटने के बाद छात्रा संदिग्ध हालत में मिली थी, फिर उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल (MG Hospital) ले जाया गया. हालात में सुधार नहीं होने के चलते उदयपुर रेफर कर दिया गया है, यहां एमबी हॉस्पिटल में पीड़िता का इलाज जारी है. उदयपुर में उसके बयान और मां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपहरण और रेप के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
अब यह मामला पेचीदा हो गया है. क्योंकि घाटोल पुलिस ने 22 तारीख को ही परिजनों से एफआईआर ली है, जिसमें दुर्घटना का जिक्र है. लेकिन परिजनों द्वारा हाल ही में आईजी को दिए परिवाद में गैंगरेप होना बताया है. घाटोल पुलिस ने घटना मे आरोपी एक नाबालिग को डिटेन कर लिया है और दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
पीड़िता 21 अगस्त की सुबह हुई भर्ती
पीड़िता 21 अगस्त की सुबह बुरी तरह जख्मी हालत में 108 एम्बुलेंस से बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लाई गई थी. यहां वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थी. उदयपुर रेफर होने के बाद अगले दिन सम्बंधित थाने से एएसआई के नेतृत्व में टीम उदयपुर भेजी गई. हॉस्पिटल में भर्ती पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में पूरे मामले की जानकारी दी.
एक्सीडेंट वाली बात भी आई सामने
पीड़िता ने कहा कि 20 अगस्त की सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकली. उसके स्कूल का ही परिचित उसे मिला. वह एक अन्य साथी के साथ उसे पहले अपने घर और फिर बुआ के घर ले गया. फिर शाम को उसके फोन से मां की बात करवाई और इसकी अगली ही सुबह लड़की के जख्मी होने की सूचना परिजनों को मिली. अगली सुबह स्कूल छोड़ने लाते समय दुर्घटना हुई, जिसमें उसके गंभीर चोटें आई तो खमेरा पीएचसी छोडकर चला गया. इस घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने रिपोर्ट करवाई और केस दर्ज कर थानाधिकारी निर्भयसिंह ने जांच शुरू कर दी.
डॉक्टरों ने कही ये बात
उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पीड़िता के हालात की जानकारी दी. हॉस्पिटल के अधीक्षक आरएल सुमन ने बताया, "जब पीडित किशोरी को अस्पताल लेकर आए, तब उसकी स्थिति गंभीर थी. इसकी वजह से उस दिन उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद जैसे ही स्थिति में सुधार आया तो उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. रोजाना उसके ड्रेसिंग हो रही है और जो घाव है उसको सही होने में कुछ समय लगेगा."
पुलिस की दर्ज FIR से उलझी गुत्थी!
एसपी सुधीर जोशी ने बताया, "पीड़िता की मां ने घाटोल पुलिस को जो पहले रिपोर्ट दी, उसमें दुर्घटना और एक युवक द्वारा साथ ले जाना बताया. जबकि 25 अगस्त को आईजी उदयपुर को दिए परिवाद में 2 व्यक्तियों के साथ होने की बात कही है. दोनों रिपोर्ट में विरोधाभास है. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है, मामले में जांच जारी है."
यह भी पढ़ेंः पागल कुत्ते ने बच्ची के चेहरे पर काटा, बड़े भाई ने बचाई छोटी बहन की जान, काटने के बाद कुत्ते की मौत