Rajasthan News: राजस्थान में लंबे समय से रुके छात्रसंघ चुनावों को फिर से शुरू करने की मांग तेज हो गई है. गुरुवार को अजमेर के गवर्नमेंट कॉलेज के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचा. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को एक चिट्ठी में लिखा और उसे कबूतर के गले में बांधकर आसमान में उड़ा दिया. इस अनोखे प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
पोस्टर-बैनर के साथ नारेबाजी
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र नेता शामिल हुए. सभी ने हाथों में पोस्टर और बैनर थामे हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि प्रदेश में जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाए जाएं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है जिसे सरकार अनदेखा कर रही है. सड़क पर उतरे छात्रों ने राहगीरों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा.
सरकार पर दबाव बनाने की चेतावनी
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश मारोठिया ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. अनीश ने साफ कहा कि अगर जल्द ही छात्रसंघ चुनावों की घोषणा नहीं हुई तो एनएसयूआई पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन शुरू करेगी. उन्होंने छात्रों से एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान भी किया.
छात्रों का लोकतांत्रिक हक
छात्रसंघ चुनाव न केवल छात्रों को अपनी बात रखने का मंच देते हैं बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता को भी निखारते हैं. लंबे समय से इन चुनावों पर रोक के कारण छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है. एनएसयूआई का यह अनोखा प्रदर्शन सरकार पर दबाव बनाने की एक नई कोशिश है. अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या कदम उठाती है.
यह भी पढ़ें- 'मंगलसूत्र तोड़ा, सोने की चेन खींची, बहुत मारा' खाटूश्यामजी में आंसू बहाती महिलाओं ने सुनाई आपबीती