राजस्थान में अनोखे प्रदर्शन के साथ फिर उठी छात्रसंघ चुनाव मांग, गहलोत बोले- युवाओं की आवाज दबा रही सरकार

गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव ना करवा कर युवाओं की आवाज़ को दबा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग

Rajasthan Student Union Election: राजस्थान में छात्र संघ चुनावों की बहाली को लेकर युवाओं का आंदोलन तेज हो गया है. आज राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र नेताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित उन तमाम नेताओं के कट-आउट लगाए गए जो छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में पहुंचे हैं. प्रदर्शन में जिन नेताओं के कट-आउट लगाए गए, उनमें अशोक गहलोत, डॉक्टर सीपी जोशी, हनुमान बेनीवाल, सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, अशोक लाहोटी, हरीश चौधरी, राजपाल सिंह शेखावत, कालीचरण सर्राफा, रामलाल शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, विकास चौधरी, महेंद्र चौधरी, रविंद्र सिंह भाटी, मनीष यादव, मुकेश भाकर, रामनिवास गवाड़िया, अभिमन्यु पूनिया, रघु शर्मा और राजकुमार शर्मा जैसे नाम शामिल थे.

छात्र राजनीति से निकले बड़े नेताओं का कट-आउट

छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करने की मांग रखी. प्रदर्शन की अगुआई कर रहे छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कहा कि कोई भी योजना तभी बंद की जाती है, जब उसके नतीजे न निकल रहे हों. लेकिन आज हम उन्हीं नेताओं के कट-आउट के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, जो छात्र राजनीति से निकलकर आज देश और प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण पदों पर हैं. इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि छात्रसंघ राजनीति का प्रभाव कितना दूरगामी होता है.

Advertisement

अशोक गहलोत ने छात्रसंघ के मुद्दे पर बीजेपी के घेरा

शुभम ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए तो आने वाले समय में आंदोलन और उग्र किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की नींव रखते हैं. इससे राजनीतिक समझ, लोकतंत्र की समझ और व्यक्तित्व विकास होता है. मैं खुद छात्र राजनीति से आया हूं. देश-प्रदेश में तमाम नेता इसी रास्ते से निकले हैं.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव ना करवा कर युवाओं की आवाज़ को दबा रही है. हमारे समय में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव स्थगित किए गए थे लेकिन अब ऐसा कोई कारण नहीं है. सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव कराने चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने बताया कब कहां होगी वर्षा