विज्ञापन

राजस्थान में अनोखे प्रदर्शन के साथ फिर उठी छात्रसंघ चुनाव मांग, गहलोत बोले- युवाओं की आवाज दबा रही सरकार

गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव ना करवा कर युवाओं की आवाज़ को दबा रही है.

राजस्थान में अनोखे प्रदर्शन के साथ फिर उठी छात्रसंघ चुनाव मांग, गहलोत बोले- युवाओं की आवाज दबा रही सरकार
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग

Rajasthan Student Union Election: राजस्थान में छात्र संघ चुनावों की बहाली को लेकर युवाओं का आंदोलन तेज हो गया है. आज राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र नेताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित उन तमाम नेताओं के कट-आउट लगाए गए जो छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में पहुंचे हैं. प्रदर्शन में जिन नेताओं के कट-आउट लगाए गए, उनमें अशोक गहलोत, डॉक्टर सीपी जोशी, हनुमान बेनीवाल, सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, अशोक लाहोटी, हरीश चौधरी, राजपाल सिंह शेखावत, कालीचरण सर्राफा, रामलाल शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, विकास चौधरी, महेंद्र चौधरी, रविंद्र सिंह भाटी, मनीष यादव, मुकेश भाकर, रामनिवास गवाड़िया, अभिमन्यु पूनिया, रघु शर्मा और राजकुमार शर्मा जैसे नाम शामिल थे.

छात्र राजनीति से निकले बड़े नेताओं का कट-आउट

छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करने की मांग रखी. प्रदर्शन की अगुआई कर रहे छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कहा कि कोई भी योजना तभी बंद की जाती है, जब उसके नतीजे न निकल रहे हों. लेकिन आज हम उन्हीं नेताओं के कट-आउट के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, जो छात्र राजनीति से निकलकर आज देश और प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण पदों पर हैं. इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि छात्रसंघ राजनीति का प्रभाव कितना दूरगामी होता है.

अशोक गहलोत ने छात्रसंघ के मुद्दे पर बीजेपी के घेरा

शुभम ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए तो आने वाले समय में आंदोलन और उग्र किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की नींव रखते हैं. इससे राजनीतिक समझ, लोकतंत्र की समझ और व्यक्तित्व विकास होता है. मैं खुद छात्र राजनीति से आया हूं. देश-प्रदेश में तमाम नेता इसी रास्ते से निकले हैं.

गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव ना करवा कर युवाओं की आवाज़ को दबा रही है. हमारे समय में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव स्थगित किए गए थे लेकिन अब ऐसा कोई कारण नहीं है. सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव कराने चाहिए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने बताया कब कहां होगी वर्षा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close