विज्ञापन

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में राजस्थान के चेहरे भी मैदान में, राष्ट्रीय राजनीति की भी दिखी झलक

चुनाव प्रचार में राजस्थान से भी छात्रों की बड़ी मौजूदगी देखने को मिली. NSUI से जुड़े करीब 1000 छात्र प्रचार में सक्रिय रहे. जबकि, ABVP ने भी 200 कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में राजस्थान के चेहरे भी मैदान में, राष्ट्रीय राजनीति की भी दिखी झलक
छात्रसंघ चुनाव. (फाइल फोटो)

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक माने जाने वाले इस चुनाव में 2.75 लाख से ज्यादा छात्र वोट हैं. नतीजे तय करेंगे कि अगले एक साल तक दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ किसके हाथ में रहेगा.

दो चरणों में होगा मतदान 

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, मतदान दो चरणों में हो रहा है. सुबह की कक्षाओं के लिए मतदान 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की कक्षाओं के लिए 3 बजे से 7:30 बजे तक होगा. मतगणना शुक्रवार 19 सितंबर को होगी.इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनावी मैदान में राजस्थान से भी दो छात्र नेता उतरे हैं.

NSUI से नंदिता बहरड़ उम्मीदवार

एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद पर जोधपुर की नंदिता बहरड़ उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला एसएफआई-आईसा की संयुक्त प्रत्याशी अंजलि से है. वहीं एनएसयूआई के राहुल झांझला उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. राहुल मूल रूप से बहरोड़ के रहने वाले हैं. उनका सामना ABVP के गोविंद तंवर और एसएफआई-आईसा के सोहन कुमार से होगा.

राष्ट्रीय राजनीति की दिखी झलक 

इस चुनाव में राष्ट्रीय राजनीति की झलक भी दिखी. कांग्रेस और भाजपा के नेता अपने-अपने छात्र संगठनों के पक्ष में सक्रिय रहे. राजस्थान से जुड़े नेता सचिन पायलट, किरोड़ी लाल मीणा और सतीश पूनिया भी चुनाव प्रचार में नजर आए.

यह भी पढ़ें: अयान खान ने अमित बनकर दोस्ती की, फिर रेप के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया? बालमुकुंद के पास पहुंची युवती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close