MBM यूनिवर्सिटी में टीचर के साथ हाथापाई: स्टूडेंट टर्मिनेट, एग्जाम ड्यूटी से प्रोफेसर्स का इनकार; परीक्षा स्थगित

MBM University of Jodhpur: छात्र महेंद्र चौधरी परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान शिक्षक अमित मीणा ने महेंद्र चौधरी को मोबाइल से नकल करते हुए देख लिया. जब शिक्षक ने उसे टोका, तो महेंद्र बहस पर उतर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jodhpur News: जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने के बाद शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले छात्र को टर्मिनेट कर दिया गया है. शिक्षक के साथ मारपीट करने बाद एग्जाम ले रहे शिक्षकों ने ड्यूटी करने से इंकार कर दिया था.  गौरतलब है कि परीक्षा में नकल कर रहा छात्र शिक्षक पर भड़क गया था और लात-घूंसे मार दिए थे. छात्र यहीं नहीं रुका, बल्कि सूचना पर पहुंचे केंद्र अधीक्षक के साथ भी उसने मारपीट की थी. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. 

मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया था 

दरअसल, यह घटना एमबीएम यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन हॉल की है. जहां 13 जनवरी को सुबह 10 बजे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान छात्र महेंद्र चौधरी परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान शिक्षक अमित मीणा ने महेंद्र चौधरी को मोबाइल से नकल करते हुए देख लिया. जब शिक्षक ने उसे टोका, तो महेंद्र बहस पर उतर आया.

केंद्र अधीक्षक के साथ भी की मारपीट 

इसके बाद छात्र बाथरूम में भाग गया और अपना मोबाइल वहीं फेंक दिया. इसकी सूचना जब केंद्र अधीक्षक श्रवण राम को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गई. शिक्षक के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें छात्र लात-घूंसे चलाता दिखाई दे रहा है. बाद में यूनिवर्सिटी के अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.

यह भी पढ़ें -जयपुर में पतंगबाजी की वजह से अब तक 44 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; SMS अस्पताल में इलाज जारी

Advertisement