Rajasthan: "द‍िल की बीमारी कहीं महामारी का रूप ना ले ले," देश में हो रही मौत पर गहलोत ने सरकार को क‍िया अलर्ट 

Rajasthan: युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं. केंद्र और राज्‍य सरकार दोनों को इस व‍िषय पर र‍िसर्च करवानी चाह‍िए. राजस्थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीड‍िया 'X' पर पोस्‍ट करके अलर्ट क‍िया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan:  राजस्‍थान व‍िश्‍वव‍िद्यालय के वुशु ख‍िलाड़ी मोह‍ित शर्मा की सोमवार (24 फरवरी) को चंडीगढ़ में मैच खेलने के दौरान मौत हो गई थी. इसी तरह पहले भी देश में कई लोगों की खेलते-खेलते, डांस करते समय और बैठे-बैठे मौत हो चुकी है. इस तरह से अचानक हो रही मौतों पर राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने च‍िंता जताई है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से इस तरह से हो रही मौत पर र‍िसर्च कराकर समाधान न‍िकानले की अपील की है. 

"द‍िल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले"

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीड‍िया X पर ल‍िखा, "राजस्थान में कोविड का शानदार प्रबंधन हुआ. उस समय जो एक्सपर्ट डॉक्टर हमारे सम्पर्क में आए, उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया. इसी कारण हमारी सरकार ने 2023 के बजट में RUHS में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी. लेक‍िन, नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया. अगर यह सेंटर खुलता तो पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के बारे में रिसर्च की जाती. इस रिसर्च से पता चलता कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं. केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले."
 

Advertisement

राजस्‍थान यूनि‍वर्स‍िटी के छात्र की हो चुकी मौत 

राजस्‍थान यून‍िवर्सिटी के छात्र मोह‍ित शर्मा की सोमवार (24 फरवरी) को वुशु मैच के दौरान र‍िंग में मौत हो गई थी. जयपुर का 21 साल का मोह‍ित शर्मा इंटर यूनिवर्स‍िटी प्रत‍ियोग‍िता में ह‍िस्‍सा लेने चंडीगढ़ गया था. वहां मैच के दौरान ही वह मैट पर ग‍िर गया. छात्र को तत्‍काल मोहाली के स‍िविल अस्‍पताल ले गए. डॉक्‍टरों ने मोह‍ित को मृत घोष‍ित कर द‍िया. 

Advertisement

पहले राउंड जीत गए थे मोहित

मोहित पहला राउंड जीत चुका था. दूसरे राउंड के लिए वह रिंग पर आया, लेकिन वह अचानक मैट पर ही गिर गया. दूसरा खिलाड़ी और रेफरी कुछ समझ नहीं पाए. रेफरी ने उसे उठाने की कोशिश की. लेकिन जब प्रयास के बाद भी मोहित नहीं उठा तो रेफरी ने तुरंत दूसरे लोगों को बुलाया. इसके बाद अन्य खिलाड़ी और खेल कर्मचारी मोहित को रिंग से उठाकर बाहर ले गए और उसे अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या अगले 4 साल तक सदन में नहीं आ पाएंगे डोटासरा ? विधानसभा से निष्कासन की तैयारी में सरकार !