राजस्थान में गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM भजनलाल ने 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया दाम

राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में गन्ने की खेती की जाती है. ऐसे में सरकार का यह निर्णय इन जिलों के गन्ना किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Sugarcane Price In Rajasthan: राजस्थान में गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भजनलाल सरकार ने मंगलवार को गन्ने के खरीद मूल्य में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने गन्ना क्रय मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है. बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती की जाती है. ऐसे में सरकार के इस फैसले से राज्य के किसानों की आय में करीब 2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि होगी.

मूल्य बढ़ने के बाद नया दाम

क्रय मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद राजस्थान में अगेती किस्म के गन्ने का दाम 401 रुपये हो गया है. वहीं, पछेती किस्म के गन्ने को 386 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा, जबकि मध्य किस्म के गन्ने 391 रुपये प्रति क्विंटल खरीदे जाएंगे. इससे पहले साल के शुरूआत यानी जनवरी महीने में 11 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने के खरीद दाम में वृद्धि की गई थी.

Advertisement

19 हजार 4 बीघा में गन्ने की बुआई

साल 2024-25 में श्रीगंगानगर जिले के 3 हजार 170 किसानों द्वारा लगभग 19 हजार 4 बीघा क्षेत्र में गन्ने की बुआई की गई है. राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड इन किसानों का लगभग 20 लाख क्विंटल गन्ना  खरीदेगा. इससे किसानों को लगभग 80 करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान अपेक्षित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-