
Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान उपचुनाव में मिली कामयाबी और सरकार के एक साल के पूरे होने पर आयोजन के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल के एक साथ दिल्ली जाने से इन चर्चाओं को बल मिला है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को 4 जिलों के दौरे पर थे. पुष्कर से जयपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट से ही CM दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का एयरपोर्ट पर इंतजार किया. उनके साथ जोगाराम पटेल भी दिल्ली पहुंच गए हैं.
नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को किया जाएगा रिप्लेस
माना जा रहा है कि सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल/विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव संभव है, ताकि सरकार की पकड़ को मजबूत किया जा सके. नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस कर कई नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. कुछ मंत्रियों का विभाग बदले जाने की भी संभवना है.
सीएम को फ्री-हैंड, लेकिन निर्देश दिल्ली से ही आएंगे
एक साल के अवसर पर PM ने जिस तरह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ की है, उससे माना जा रहा है कि अब CM के पास प्रदेश में फेरबदल विस्तार के लिए फ्री हैंड होगा. लेकिन जरूरी दिशा निर्देश दिल्ली से ही लिए जाएंगे. ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के लिए भी मुख्यमंत्री ने होमवर्क कर लिया है.
हाल ही के दिनों में आयोजित कार्यक्रमों में भी अधिकारियों को ये ताकीद करते हुए भी नजर आए कि उनका पूरा रिपोर्ट कार्ड उनके पास है. ऐसे में CM जयपुर से लेकर उपखण्ड स्तर तक नॉन परफॉर्मर अधिकारियों की भी अहम पोस्टिंग से छुट्टी कर सकते हैं.
विजया रहाटकर के गृह प्रवेश में होंगे शामिल
रात 9 बजे के करीब सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली पहुंचने की खबर आई. मिली जानकारी के अनुसार महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर के सरकारी आवास के गृह प्रवेश और गीता पाठ कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री जोगाराम पटेल भी साथ हैं.
यह भी पढ़ें - 'प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जूते पहने हैं', कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट ने क्यों कही ये बात