Rajasthan Suicide Case: पाली के कांकरोली हाल किन्नरों की हवेली के पास रविवार (23 फरवरी) को राकेश सैन (43) ने सुसाइड कर लिया था. वह हेयर कटिंग की दुकान पर काम करता था. राकेश के परिजनों का कहना है कि उसके पास पाकिस्तान के नंबर से कॉल और मैसेज आता था, जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राकेश के भाई के नंबर पर भी आया था मैसेज
राकेश सैन के परिजनों ने बताया कि वह बाल काटने का काम करता था. उसके छोटे भाई अनिल सैन के वॉट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें राकेश सैन का फोटो था, जिस पर लिखा था कि लोन फ्रॉड है. मैसेज लिखा कि इन्होंने ऐप के जरिए लोन लिया है, जिसे पे करें. डीजी फाइनेंस में लोन ऐप के जरिए पे नहीं किया तो तुम्हारी फैमिली में यह मैसेज शेयर कर देंगे.
राकेश सैन के मोबाइल पर मैसेज आया था.
राकेश के मोबाइल पर भी आया था मैसेज और कॉल
उसने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. पाकिस्तान के नंबर से आए मैसेज के बारे में पुलिस को बताया. मृतक के मोबाइल पर भी इसी नंबर से कई मैसेज और कॉल आए थे. परिजनों का कहना है कि उसी से परेशान होकर राकेश सैन ने आत्महत्या की. अभी यह नहीं पता चला है कि मृतक ने कितना लोन लिया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली प्रभारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि राकेश के साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है या उसने ऑनलाइन किसी ऐप से लोन लिया था, इसकी जानकारी नहीं है. उसने फोन या मैसेज से परेशान होकर सुसाइड किया है या नहीं. ये जांच के बाद पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर विधानसभा के बाहर-भीतर हंगामा जारी, तीसरी बार स्थगित करना पड़ा सदन