Rajasthan Summer: इस गर्मी राजस्थान के स्कूलों में बजेगी 'वॉटर बेल', स्टूडेंट्स को मिलेंगे एक से ज्यादा ब्रेक

Rajasthan: अब राजस्थान के स्कूलों में इस गर्मी में बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक खास पहल शुरू की जा रही है! बच्चों को दिन में कई बार पानी पीने के लिए ब्रेक मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के स्कूलों में इस गर्मी में बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक खास पहल शुरू की जा रही है! अब स्कूलों में 'वाटर बेल' बजेगी, यानी बच्चों को दिन में कई बार पानी पीने के लिए ब्रेक मिलेगा. इससे छात्रों में हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी.

स्कूलों में छात्रों को मिलेगा वाटर ब्रेक 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बारे में जानकारी साझा की. जिसके अनुसार उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी, लू को देखते हुए स्कूलों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इन निर्देशों के अनुसार स्कूलों में पंखे, छाया, शुद्ध और ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्कूलों में प्राथमिक स्वास्थ्य सहायता किट और ओआरएस किट रखी जाए. इसके अलावा बच्चों को बिना छाया वाले वाहनों में स्कूल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही बच्चे भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें, इसके लिए स्कूलों में वाटर बेल रखी जाएंगी, ताकि वे छोटे-छोटे ब्रेक में पानी पी सकें.

Advertisement
Advertisement

 शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में बच्चे अक्सर खेलते-खेलते पानी पीना भूल जाते हैं, जिसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. जब 'पानी की घंटी' बजेगी तो सभी बच्चों को एक साथ पानी पीने का समय मिलेगा. इतना ही नहीं इस गर्मी में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आराम करने का भी मौका मिलेगा. अब स्कूलों में पहले से ज्यादा ब्रेक दिए जाएंगे. इससे बच्चे तरोताजा महसूस करेंगे और उनका ध्यान पढ़ाई पर भी लगेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर कम बजट में कैसे पहुंचें मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, ठहरने की सस्ती जगहों समेत मिलेगी यहां हर जानकारी