विज्ञापन

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर कम बजट में कैसे पहुंचें मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, ठहरने की सस्ती जगहों समेत मिलेगी यहां हर जानकारी

Hanuman Jayanti: अगर आप हनुमान जयंती पर राजस्थान के मेहंदीपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह ट्रैवल गाइड आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है.इसमें आपको बस एक क्लिक पर अपने बजट के अंदर हर चीज की जानकारी मिल जाएगी.

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर कम बजट में कैसे पहुंचें मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, ठहरने की सस्ती जगहों समेत मिलेगी यहां हर जानकारी
Mehandipur Balaji Temple, Rajasthan

 Mehndipur Balaji: हनुमान जयंती के दिन देशभर के मंदिरों में बजरंगबली के दर्शन के लिए लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े नजर आते हैं. कई लोग इस दिन राजस्थान के मेहंदीपुर ( Mehandipur Balaji) जाने का भी प्रोग्राम बनाते हैं ताकि उन्हें इस दिन बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद मिल सके. ऐसे में अगर आप भी राजस्थान के करौली( Karauli) में बने मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे हैं तो यह ट्रैवल गाइड आपके लिए कारगर साबित हो सकती है क्योंकि इसमें आपको बस एक क्लिक पर आपके बजट में हर चीज की जानकारी मिल जाएगी. जिसमें आपके घर से निकलने से लेकर वहां ठहरने और दर्शन के लाभ तक की सारी जानकारी होगी.

दूर हो जाते है सारे दुख

हनुमान जयंती 12 अप्रैल को है. ऐसे में मेहंदीपुर बालाजी आने के लिए आपको एक दिन पहले ही सारी योजना बनानी होगी. क्योंकि यहां आने के लिए आपको अपना मन शांत रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से बालाजी के दरबार में आता है, उसके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं.

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कहां है?

राजस्थान के करौली जिले में मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर है. मान्यता है कि यहां आने से लोगों को भूत-प्रेत से मुक्ति मिलती है, जिससे वे कई सालों से पीड़ित हैं. यही कारण है कि यहां आने पर भक्तों को हमेशा एक अलग ऊर्जा का एहसास होता है.

मेहंदीपुर बालाजी कैसे पहुंचे?

अगर आप हनुमान जयंती पर मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए बस से यात्रा करना सबसे अच्छा विकल्प होगा. क्योंकि राजस्थान पर्यटन की बसें दिल्ली, उत्तराखंड, एमपी समेत कई राज्यों के लिए चलती हैं. वहीं अगर आप बिहार आदि दूर-दराज के राज्यों से आ रहे हैं, तो इसके लिए आपको ट्रेन की सुविधा का इस्तेमाल करना होगा. जिसके लिए आपको बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा. मंदिर यहां से करीब 35.4 किलोमीटर दूर है. यहां आपको मंदिर तक पहुंचने के लिए बस या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी.

मेहंदीपुर सरकार मंदिर में आप कहां रुके?

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास ठहरने के लिए धर्मशालाएँ सबसे अच्छा विकल्प हैं. यहां आपको AC और नॉन-AC दोनों तरह के कमरे मिलेंगे, जो सुरक्षित और किफ़ायती हैं. धर्मशालाएं मंदिर के पास ही स्थित हैं, इसलिए आपको मंदिर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी.

पहले से ही कर लें बुक

मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन के लिए आने से पहले अपने ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. क्योंकि कई बार आस-पास की जगहों पर उपलब्ध किफायती और सुरक्षित धर्मशालाएं भरी होती हैं. ऐसे में ध्यान रखें कि अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले धर्मशालाओं और होटलों की बुकिंग पहले ही कर लें. इससे आप असुविधा से बच जाएंगे.
 

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025 Date: 11 या 12 अप्रैल, हनुमान जयंती कब है? इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close