Rajasthan News: राजस्थान SOG की टीम ने बुधवार को एक कार्रवाई की है. इस दौरान 10 हजार के इनामी आरोपी उम्मेद सिंह (सेकेंड ग्रेड टीचर) को गिरफ्तार किया गया है. सस्पेंड सैकेंड ग्रेड टीचर उम्मेद सिंह के खिलाफ साल 2024 में पेपर लीक के मामले में केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. इस मामले में एसओजी की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया था.
कई पेपर लीक केस में शामिल होने के आरोप
जानकारी के अनुसार बुधवार को SOG को जानकारी मिली की आरोपी उम्मेद सिंह उपस्थिति दर्ज कराने के लिए DEO ऑफिस जा रहा है. इस दौरान SOG की टीम ने उसे डिटेन कर जयपुर आ रही हैं. पाली जिले के राखणा तहसील रोहट का रहने वाले आरोपी उम्मेद सिंह के खिलाफ कई पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है.
पैसे के बदले डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षाएं
आरोपी ने पैसे लेकर डमी के रूप में बैठकर कई परिक्षाएं दी, जिसमें उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021, द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा , प्रथम श्रेणी हिंदी व्याख्याता परीक्षा, शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा और रीट लेवल द्वितीय परीक्षा मुख्य है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Police Job: कांस्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख