
Rajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. राजस्थान पुलिस की ओर से एक बार फिर बंपर भर्ती की सूचना मिली है. इसी क्रम में राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुलिस विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया चालू कर दी है. आवेदक आने वाले 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
28 अप्रैल से 17 मई तक भर सकते हैं फॉर्म
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को 2 अलग-अलग विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. योग्य अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाईट पर 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं.
आवेदन के लिए यह ध्यान देना जरूरी
एडीजी पाण्डेय ने बताया कि आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में आवेदन करें. आवेदन पत्र भरने की अन्तिम दिनांक के पश्चात 03 दिन तक आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती सुधार के लिये वेबसाईट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.
भर्ती के लिए खाली पद, आरक्षण, पात्रता/योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की सभी जानकारी और महत्वपूर्ण निर्देश स्थाई आदेश और शुक्रवार को दोनों विज्ञप्ति विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.
अभ्यर्थी अपने स्तर पर या अन्य एजेन्सी के जरिए वेबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: बिना लाइसेंस के चल रहे होटल और रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई, 10 होटल सीज होने से मचा हड़कंप