Jaipur News: शनिवार को जयपुर राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय नियुक्ति समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहे. कार्यक्रम में पुलिस कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटे गए. इस दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा, ''आज का दिन एक प्रकार से राजस्थान के कानून और व्यवस्था और राजस्थान पुलिस के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज करीब करीब नौ हजार युवा राजस्थान पुलिस को जॉइन करेंगे.
उन्होंने कहा, ''यहाँ से अपनी प्रशिक्षण का प्रारंभ करेंगे और राजस्थान की सेवा के लिए, राजस्थान की जनता की सुरक्षा के लिए और सुरक्षित राजस्थान के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए बाकी का समय वो यही काम में बिताएँगे.''
''कानून और व्यवस्था को एक नई फॉर्स मिलने जा रही है''
उन्होंने कहा, ''एक और तो हमारे हजारों नौजवानों को आज एक प्रकार से वर्दी मिली है, हजारों नौजवानों के परिजनों को उनके परिवार को एक नई उम्मीद जागृत हुई है और राजस्थान की कानून और व्यवस्था को एक नई फॉर्स मिलने जा रही है. तीनों रूप से ये कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र कार्यक्रम है.''
''दो सालों में कुल अपराधों में चौदह प्रतिशत की कमी आई''
गृह मंत्री ने कहा, ''दो सालों में कुल अपराधों में लगभग लगभग चौदह प्रतिशत की कमी आई और गंभीर प्रकार के अपराध में उन्नीस प्रतिशत की कमी आई. हत्या में पच्चीस प्रतिशत, हत्या के प्रयास में उन्नीस प्रतिशत, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में दस प्रतिशत, एसटी एससी के खिलाफ अत्याचारों में अट्ठाईस प्रतिशत, डकैती में सैंतालीस प्रतिशत कमी और लूट में इक्यावन प्रतिशत कमी लाने का काम भारतीय जनता पार्टी की भजन लाल सरकार ने किया है.''
''जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले उनके परिजनों को भी बधाई देना चाहता हूँ ''
उन्होंने आगे कहा, ''फिर से एक बार आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, वो सभी भाइयों बहनों को उनके आगे के जीवन के लिए मैं अनंत अनंत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ और उनके परिजनों को भी बधाई देना चाहता हूँ. आपके परिवार का एक बेटा या बेटी राजस्थान को सुरक्षित करने के लिए लगा है, वो हम सबके लिए तो गौरव की बात है ही, मगर आप लोगों के लिए भी बहुत गौरव की बात है. फिर से एक बार सभी को बहुत बहुत बधाई''