Rajasthan News: राजस्थान की सियासी फिजां में आज जबरदस्त गर्मी है. एक तरफ जोधपुर की धरती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का भव्य स्वागत हुआ, तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मोबाइल स्क्रीन से सवालों की ऐसी 'मिसाइलें' दागीं कि सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. गहलोत ने शाह के स्वागत के साथ ही उन पुराने जख्मों को कुरेद दिया, जिस पर बीजेपी ने पिछला चुनाव लड़ा था.
'कन्हैयालाल का परिवार आज भी भटक रहा है'
अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की 'राजनीतिक चुप्पी' पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने 'X' पर लिखा, 'आपसे अपेक्षा है कि आज चुप्पी तोड़ेंगे और बताएंगे कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा? NIA ने रात में ही केस ले लिया था, फिर भी न्याय के लिए परिवार क्यों भटक रहा है?' गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने शाह को चुनाव के दौरान मुआवजे की रकम पर 'असत्य बोलने का चैंपियन' तक कह दिया और मांग की कि शाह राजस्थान की जनता से माफी मांगें.
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah राजस्थान पधार रहे हैं। आपका यहां स्वागत है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 10, 2026
आपसे अपेक्षा है कि वे आज अपनी 'राजनीतिक चुप्पी' तोड़ेंगे और बताएंगे कि स्व. कन्हैयालाल जी के परिवार को न्याय कब मिलेगा? आपके गृह मंत्रालय के अधीन नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने घटना की रात ही यह…
'समाज टूटेगा नहीं, भारत को जोड़ेगा'
सियासी हमले से इतर, अमित शाह जोधपुर के 'महेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन' में एक अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि सामाजिक सम्मेलन देश को बांटते नहीं बल्कि मजबूती देते हैं. अगर हर समाज अपने गरीब तबके की जिम्मेदारी ले ले, तो देश खुद-ब-खुद आत्मनिर्भर हो जाएगा. शाह ने आगे उद्योगों और तकनीक के क्षेत्र में महेश्वरी समाज के ऐतिहासिक योगदान की भी सराहना की.
राजस्थान के जोधपुर में ‘माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो-2026' से लाइव... https://t.co/GIB8snvH5u
— Amit Shah (@AmitShah) January 10, 2026
'दूसरे राज्य की पुलिस कर रही एक्शन'
गहलोत ने अपने ट्वीट के जरिए राजस्थान की वर्तमान बीजेपी सरकार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में माफियाराज और रंगदारी से जनता त्रस्त है. गहलोत ने तंज कसते हुए कहा, 'हद तो तब हो गई जब दूसरे राज्यों की पुलिस यहां आकर एक्शन करती है और मुख्यमंत्री जी को खबर तक नहीं होती.'
कल जयपुर में शाह की 'बड़ी सौगात'अमित शाह के इस दौरे का असली एक्शन कल जयपुर में दिखेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ शाह राजस्थान पुलिस अकादमी जाएंगे, जहां वे 10,000 नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. पुलिस महानिदेशक (DGP) के अनुसार, यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के 'विजन 2047' के तहत पुलिसिंग को अधिक आधुनिक, जवाबदेह और जन-केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है.
ये भी पढ़ें:- पापा मेरा एक्सीडेंट हो गया...', सूप बेचकर घर चलाने वाले मृदुल के दोनों पैर टूटे; ऑडी में पुलिसवाला भी था सवार!