"जान जान पाकिस्तान" लिखा संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Suspicious balloon: संदिग्ध गुब्बारे मिलना इस क्षेत्र के लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन पहले मिले गुब्बारों में और रविवार को मिले गुब्बारे में एक बड़ा अंतर है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में मिला संदिग्ध गुब्बारा

Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र के गांव नाथवाना रोही के चक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के ही एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने की सूचना गांव में मिली. उर्दू में कुछ लिखे होने के चलते गुब्बारा मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने संगरिया पुलिस को दी. सूचना पर संगरिया थाना के सहायक उपनिरीक्षक राजाराम स्वामी मय जाब्ता नाथवाना रोही के चक 3 एमएमके पहुंचे. जहां खेत में खड़ी फसल के ऊपर संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा पड़ा हुआ था.

गुब्बारे पर लिखा शब्द पढ़कर बताया

ग्रामीणों ने बताया कि गुब्बारे पर सफेद और हरे रंग का दिल बना हुआ था, जिसमें चांद और सितारा यानी पाकिस्तानी झंडे जैसा निशान था. साथ ही उर्दू में कुछ लिखा हुआ था, जिसे किसी जानकार ने पढ़कर बताया तो वो 'जान जान पाकिस्तान' लिखा हुआ था.

Advertisement

जब्ती के बाद जांच में जुटी पुलिस

संगरिया थाना ASI राजाराम स्वामी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पहुंचा तो किसान सुशील जाखड़ के खेत में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा दिखा, जो खेत में खड़ी फसल के ऊपर अटका हुआ था. संदिग्ध गुब्बारे पर सफेद और हरे रंग में कुछ छपा हुआ था. वहीं उर्दू में कुछ लिखा भी हुआ था, जिसपर संदिग्ध गुब्बारे की सूचना उच्चाधिकारियों को देने के बाद मौके की वीडियोग्राफी कर जब्ती की कार्रवाई की गई.

Advertisement

गुब्बारे को थाने के माल खाने में सुरक्षित रख दिया गया है. एएसआई राजाराम स्वामी ने बताया कि यह संदिग्ध गुब्बारा मिलने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गुब्बारा पाकिस्तान से किस तरह यहां तक पहुंचा. 

Advertisement

गुब्बारे के आकार को लेकर कयास

संदिग्ध गुब्बारे मिलना इस क्षेत्र के लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन पहले मिले गुब्बारों में और रविवार को मिले गुब्बारे में एक बड़ा अंतर है. पहले मिले गुब्बारे एयरोप्लेन शेप के होते थे, जिन पर PIA लिखा होता था, जिसे पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइन के प्रतीक के तौर पर देखे जाने के साथ ही कई बार इन्हें मौसम विभाग का होने के भी कयास लगाए जाते रहे थे.

लेकिन रविवार मिला संदिग्ध गुब्बारा बिल्कुल सामान्य फुलाने वाले गुब्बारे जैसे बच्चों को खेलने के काम में आते है, उस आकार और शेप का होने के चलते ग्रामीणों का ये कयास है कि इस संदिग्ध गुब्बारे के लगभग 70 से 80 दूर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से उड़कर आने की संभावना बेहद कम लगती है.

ये भी पढ़ें- जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर भांकरोटा फ्लाईओवर का काम पूरा, जानें कब से आम लोगों के लिए खुलेगा