
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर भांकरोटा में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण का काम पूरा हो गया है. 25 मार्च को यह फ्लाईओवर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फ्लाईओवर के निर्माण काम के पूरा होने की घोषणा की है. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से जयपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी और वाहनों चालकों को निर्बाध सफर का मौका मिलेगा.
सबसे व्यस्त हाईवे में शामिल
एनएचएआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक है. करीब 90 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर प्रतिदिन 1 लाख पैसेंजर कार यूनिट (PCU) ट्रैफिक गुजरता है. इस वजह से हाईवे पर प्रमुख जंक्शनों पर फ्लाईओवर बनाए गए हैं, ताकि ट्रैफिक सुगमता से संचालित हो सके.
ब्लैक स्पॉट खत्म होने से रुकेंगे हादसे
पिछले चार साल में इस हाईवे पर हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली और बांदर सिंदरी सहित कुल 9 फ्लाईओवर बनाए गए हैं. अब भांकरोटा फ्लाईओवर के चालू होने से इस रूट के सभी 10 ब्लैक स्पॉट समाप्त हो जाएंगे, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी.
पिछले साल भांकरोटा में हुआ था हादसा
बता दें कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे को जयपुर-अजमेर हाईवे भी कहते हैं कि इस हाईवे पर भांकरोटा के पास पिछले साल भीषण गैस टैंकर हादसा हुआ था. उस दौरान भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ और गैस चारों तरफ फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही बस सहित अनेक ट्रक, कार आग की चपेट में आ गए. इस भीषण अग्निकांड में एक रिटायर्ड आईएएस समेत करीब 20 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल भी हुए थे.
यह भी पढ़ें-
जयपुर अग्निकांड में घायलों की मदद करने वालों को इनाम देगी सरकार, मददगारों की पहचान के लिए टीम गठित