Rajasthan: तीज मेला 2025 का शानदार आगाज, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन 

राजस्थान के जयपुर में 26 जुलाई 2025 को ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’ का भव्य उद्घाटन हुआ. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेले का शुभारंभ किया, जो 28 जुलाई तक चलेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में 26 जुलाई 2025 को ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025' का भव्य उद्घाटन हुआ. लघु उद्योग भारती जयपुर द्वारा आयोजित यह मेला 28 जुलाई तक चलेगा. मेला हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा.

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेले का उद्घाटन किया और विभिन्न स्टॉल्स का दौरा कर उद्यमियों से मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय कारीगरों और महिला उद्यमियों के बनाए उत्पादों की जमकर तारीफ की. मेले में हस्तशिल्प. वस्त्र और स्थानीय उत्पादों की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई है. जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.

स्थानीय कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन राजस्थान की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं. उन्होंने मेले को ‘वोकल फॉर लोकल' की भावना को बढ़ाने वाला बताया. दिया कुमारी ने उद्यमियों की मेहनत को सराहते हुए कहा, “इन स्टॉल्स पर राजस्थान की कला और परंपराएं जीवंत हो रही हैं. सरकार ऐसे आयोजनों को हर संभव मदद देगी.” मेले में बड़ी संख्या में लोग. व्यापारी और महिला उद्यमी शामिल हुए. जिन्होंने स्थानीय उत्पादों को खूब सराहा.

झालावाड़ हादसे पर गहरा दुख

कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री ने झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए दुखद स्कूल हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा. “यह हादसा दिल दहलाने वाला है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. दिया कुमारी ने यह भी अपील की कि अगर किसी को कोई जर्जर स्कूल या इमारत दिखे. तो वे तुरंत उन्हें या प्रशासन को सूचित करें. 

Advertisement

प्रशासन की सतर्कता और कार्रवाई

उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पुरानी और खतरनाक इमारतों की जांच में जुटा है. उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा है.” मेले में आए लोगों ने उनके इस संदेश और उद्यमियों के प्रोत्साहन की खूब तारीफ की. यह मेला न केवल व्यापार को बढ़ावा दे रहा है. बल्कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को भी नई पहचान दे रहा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मेरे 2 ही बच्चे थे, सबकुछ लुट गया... झालावाड़ हादसे में दोनों बच्चों की मौत से टूटे मां-बाप

Advertisement