Rajasthan Weather: राजस्थान में दिखेगा गर्मी का कहर, 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, लू का अलर्ट जारी

Weather Update: जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

Heatwave alert in Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में आज (15 मई) से भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा. जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की-बारिश की संभावना

बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सिरोही में 21.7 डिग्री तापमान रहा. आज (15 मई) एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है.

Advertisement

अलवर, जयपुर समेत कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार 

अजमेर में अधिकतम तापमान 39.1, भीलवाड़ा में 38.5, अलवर में 40.8, जयपुर में 40.1, पिलानी में 41.6, सीकर में 37.2, कोटा में 40.5, चित्तौड़गढ़ में 39.8, डूंगरपुर में 35.8, सिरोही में 36.2, करौली में 40.2, दौसा में 40.8, प्रतापगढ़ में 35.4, झुंझुनूं में 39, बाड़मेर में 42.6, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.4, बीकानेर में 43, चूरू में 41.9, नागौर में 39.4, जालोर में 39.7 और पाली में 39 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ से आया रेत का तूफान, उदयपुर-कोटा में मौसम ने ली करवट; हीटवेव का नया अलर्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article