Rajasthan: रतनगढ़ में जहां शहीद हुए थे पायलट ऋषिराज, उस मिट्टी को नमन करने पहुंचा परिवार; देर तक रोती रही मां

Churu Plane Crash: परिजनों के साथ आए छोटे भाई युवराज सिंह ने बताया कि ऋषिराज सिंह पढ़ाई में काफी होशियार थे. वे बचपन से ही प्लेन के खिलौने से खेला करते थे तथा वायु सेना में जाने का सपना देखते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
9 जुलाई को चूरू के भानूदा में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Churu News: चूरू के रतनगढ़ गांव भानुदा में नौ जुलाई फाइटर जैट क्रैश में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा के परिजन  घटना स्थल पर पहुंचे. परिजन वहां की मिट्टी को छूकर भावुक हो गए. पाली जिले के गांव खिंवादी तहसील सुमेरपुर से ऋषिराज सिंह के पिता जसवंतसिंह देवड़ा, माता भंवर कंवर, छोटा भाई युवराजसिंह, चचेरी बहन मिलन, मामा मनोहरसिंह राठौड़, मामी सुमन कंवर, ममेरी बहन जानवी व ममेरा भाई हर्षवर्धन राठौड़ भानुदा पहुंचे.

परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मिट्टी को प्रणाम करते हुए गंगाजल छिड़का तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. परिजन घटना स्थल की मिट्टी भी अपने साथ लेकर गए. इस भावुक पल को देखकर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई.

बचपन में प्लेन के खिलौनों से खेलते थे ऋषिराज

परिजनों के साथ आए छोटे भाई युवराज सिंह ने बताया कि ऋषिराज सिंह पढ़ाई में काफी होशियार थे. वे बचपन से ही प्लेन के खिलौने से खेला करते थे तथा वायु सेना में जाने का सपना देखते थे. पिता जसंवतसिंह ने बताया कि जनवरी 2025 में एक सप्ताह की छुट्टी पर गांव आए थे तथा पिछले महीने 18 जून को ऋषिराज का इस पोस्ट पर प्रमोशन हुआ था.

घटना की पहली रात उसने घर पर फोन किया, लेकिन लेट होने की वजह से फोन पर बात नहीं हुई. घटना वाले दिन सुबह अपनी मां से रूटीन बातचीत की थी. पिता ने बताया कि उस समय उनका फोन आउट ऑफ रेंज था, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई.

Advertisement

कब हुआ था हादसा? 

आपको बता दें कि 9 जुलाई को चूरू के भानूदा और सिकराली के रोही गांव के खुले मैदान में वायुसेना का जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई. विमान दुर्घटना की जांच के लिए वायुसेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई थी. 

यह भी पढ़ें - 'मंत्री जी ! यह हत्या है, न्याय नहीं मिला तो सड़क से सदन तक लडूंगा' जैसलमेर में छात्र की मौत पर बोले भाटी

Advertisement