विज्ञापन

'मंत्री जी ! यह हत्या है, न्याय नहीं मिला तो सड़क से सदन तक लडूंगा' जैसलमेर में छात्र की मौत पर बोले भाटी 

Rajasthan: स्कूल के गेट का पिलर गिरने से छात्र की मौत पर ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. सम पंचायत समिति के BDO किशन सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने की जानकारी दी है.

'मंत्री जी ! यह हत्या है, न्याय नहीं मिला तो सड़क से सदन तक लडूंगा' जैसलमेर में छात्र की मौत पर बोले भाटी 
जैसलमेर में स्कूल के पिलर गिरने से छात्र की मौत पर रविंद्र भाटी ने प्रतिक्रिया दी है.

Jaisalmer School Accident: जैसलमेर के पूनमनगर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज हवाओं के चलते स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. गेट की चपेट में आने से मासूम छात्र ने दम तोड़ दिया. इस मामले में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आड़े हाथों लिया है.

रविंद्र भाटी ने कहा, ''शिक्षा मंत्री जी, अभी कुछ दिन पहले झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से मासूम बच्चों की मौत हुई. उनकी सिस्टम ने हत्या की और अभी उनकी चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि आज जैसलमेर में एक मासूम की इसी सिस्टम ने हत्या कर दी. एक शिक्षक के दोनों पैर चले गए. जब हम यह सुनते हैं तो एक बार तो दिल दहल जाता है. पाऊं कांपने लगते हैं.''

''यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडूंगा''

उन्होंने आगे कहा, ''इसी तरह के हालात चलते रहे तो आप विचार करो कौन सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजेगा. धीरे-धीरे इस सिस्टम में जनता का विश्वास खत्म हो जाएगा. यह बालक जिसकी मौत हुई है, वो हमारे बच्चे हैं, उन्हें न्याय मिलना चहिये. अगर इस बच्चे को न्याय नहीं मिला तो, मैं यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडूंगा.''

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्या कहा ? 

इस हादसे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बच्चा दूसरे स्कूल का था. वह पूनमनगर के गर्ल सीनियर सेकंडरी स्कूल में अपनी बहन को लेने आया था. स्कूल के छुट्टी के समय गेट का पिलर गिरने से वह चपेट में आ गया और नीचे दबने से उसकी मौके पर मौत हो गई. यह एक बेहद दुखद घटना है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत छात्र को अपने चरणों में स्थान दे.

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इस समय बारिश का समय चल रहा है और कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड 

स्कूल के गेट का पिलर गिरने से छात्र की मौत पर ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. सम पंचायत समिति के BDO किशन सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने की जानकारी दी है. रामगढ़ के पूनमनगर इलाके में यह हादसा स्कूल के छुट्टी के समय हुआ. अपनी बहन को लेने आया बच्चा पिलर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें - 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close