
Jaisalmer School Accident: जैसलमेर के पूनमनगर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज हवाओं के चलते स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. गेट की चपेट में आने से मासूम छात्र ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा स्कूल से बाहर निकल रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे में शिक्षक के दोनों पैर टूट गए हैं. घायल शिक्षक को राजकीय जवाहर हॉस्पिटल में रेफर किया गया.
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद इस मामले में भी लापरवाही सामने आई है. स्कूल का गेट 3 साल पहले टक्कर लगने के बाद जर्जर हो गया था. लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसकी अनदेखी की और मरम्मत नहीं करवाई थी.
इस मामले पर अब बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बेनीवाल ने ने 'एक्स' पर लिखा, ''संसदीय क्षेत्र जैसलमेर के जैसलमेर जिले के पूनमनगर गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के जर्जर प्रवेश द्वार के गिरने से 9 वर्षीय अरबाज खान की दर्दनाक मृत्यु एक गंभीर और दु:खद घटना है, जो सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है. यह अरबाज की मृत्यु एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सिस्टम की विफलता का परिणाम है.
सरकार और प्रशासन की गंभीर चूक- बेनीवाल
उन्होंने लिखा, ''झालावाड़ की त्रासदी में सात बच्चों की मौत हुई थी उस घटना से सबक न लेना अरबाज की मौत इसी लापरवाही का नतीजा है. यह सिर्फ एक हादसा नहीं, गैर जिम्मेदाराना अधिकारियों के असंवेदनशील सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. मैंने कई बार दिशा और जिला परिषद की बैठकों में प्रशासनिक अधिकारियों को जर्जर स्कूल भवनों के मरम्मत और स्कूल परिसर से गुजर रही विद्युत लाइन शिफ्टिंग को लेकर निर्देशित कर हादसों होने को चेताया था, लेकिन प्रशासन अभी भी गंभीर नहीं हैं. सरकार और प्रशासन की गंभीर चूक है. प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई न करना गहरी चिंता का विषय है.''
संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर जिले के पूनमनगर गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के जर्जर प्रवेशद्वार के गिरने से 9 वर्षीय अरबाज खान की दर्दनाक मृत्यु एक गंभीर और दु:खद घटना है, जो सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है।
— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) July 28, 2025
यह अरबाज की मृत्यु एक…
शिक्षा मंत्री ने क्या कहा ?
इस मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी प्रतिक्रिया दी है. दिलावर ने कहा, ''वो दूसरी स्कूल का छात्र था, अपनी बहन को लेने आया था, जब छात्र स्कूल के गेट से अंदर आ रहा था, तभी अचानक एक पिलर गिर गया. उसी के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं, उसके पास खड़े एक शिक्षक के पैरों में गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज जारी है. यह एक बेहद दुखद घटना है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत छात्र को अपने चरणों में स्थान दे.''
उन्होने कहा, ''साथ ही, मैं यह कहना चाहता हूं कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है और कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.''
यह भी पढ़ें- झालावाड़ के बाद राजस्थान में एक और स्कूल हादसा, छात्र की मौत पर क्या बोले अशोक गहलोत?