
Rajasthan News: झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद सोमवार को जैसलमेर में भी एक विद्यालय में हादसा हो गया है. जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में एक सरकारी स्कूल के मेन गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि एक शिक्षक घायल हो गया. अब इस हादसे पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मौत बेहद दुखद है.
हादसे पर गहलोत की प्रतिक्रिया
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "झालावाड़ में हादसे के बाद इस प्रकार से एक बार फिर एक छात्र की मौत होना प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. अभी बारिश का मौसम चल रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल से मेरा आग्रह है कि जल्द से कदम उठाएं ताकि किसी और मासूम की जान न जाए."
जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मृत्यु बेहद दुखद है। झालावाड़ दुखांतिका के बाद इस प्रकार से एक बार फिर एक छात्र की मृत्यु होना प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 28, 2025
अभी बारिश का मौसम चल रहा है। मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp जी से मेरा आग्रह है कि शीघ्रता…
बता दें कि रामगढ़ इलाके में सरकारी स्कूल में हुए हादसे में छह वर्षीय अरबाज खान की मौके पर मौत हो गई. वही, घटना में शिक्षक अशोक कुमार सोनी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि स्कूल के छुट्टी का समय था, बच्चे बाहर निकल रहे थे. जिस बच्चे की मौत हुई है. वह अपनी बहन को लेने के लिए आया था . वह पास के स्कूल में पढ़ता था. उसी समय गेट का पिलर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई.
तेज हवाओं के कारण गिरा गेट
अधिकारियों के अनुसार, रामगढ़ इलाके के पूनमनगर गांव में उस समय हादसा हुआ, जब तेज हवाओं के चलते स्कूल गेट का पिलर गिर गया और इसी दौरान वहां से निकल रहा 6 साल का अरबाज चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

वहीं, गेट की चपेट में आए शिक्षक के दोनों पैर टूट गए हैं. घायल शिक्षक को राजकीय जवाहर हॉस्पिटल में रेफर किया गया. राजस्थान में सरकारी स्कूल भवन का हिस्सा गिरने की चार दिन में यह दूसरी घटना है. इससे पहले बीते शुक्रवार को झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से सात छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
यह भी पढे़ं-
'मैं उसी क्लास में थी, बाहर गई तभी...' बताते हुए रोने लगी झालावाड़ स्कूल की प्रिंसिपल - देखिए Video
झालावाड़ स्कूल हादसे में दोषी अधिकारियों पर गिरी गाज, DEO समेत 6 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड
यह वीडियो भी देखें-