Rajasthan: 13 सेकेंड में शटर तोड़कर गल्ले से 6 लाख रुपये ले भागे बदमाश, CCTV देख पुलिस भी रह गई हैरान

पहले एक दुकान में चोरों ने अल सुबह 4 बजे के आसपास शटर तोड़कर दुकान के गल्ले में रखी करीब 2 लाख रुपए चुरा ले गए. इसके बाद चोरों ने दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए पुराने बस स्टैंड पर स्थित खाद-बीज की दुकान को निशाना बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले में चोरियों की वारदातों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. पुलिस चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने से पहले ही चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. हाल ही में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू कस्बे में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के शटर उखाड़कर करीब 6 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरों ने इतनी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया कि दुकान का शटर तोड़ने से लेकर चोरी करने तक का काम केवल एक मिनट में पूरा कर लिया गया. 13 सेकंड में दूकान का शटर तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है. 

क्या है पूरा मामला ? 

मामला बेगू का है, जहां मुख्य बाज़ार में स्थित राजन वस्त्रालय दुकान में चोरों ने अल सुबह 4 बजे के आसपास शटर तोड़कर दुकान के गल्ले में रखी करीब 2 लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए. इसके बाद चोरों ने दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए पुराने बस स्टैंड पर स्थित खाद-बीज की दुकान को निशाना बनाया. यहां भी चोरों ने एक मिनट में शटर उखाड़कर दुकान के गल्ले में रखी करीब 4 लाख रुपए की नकदी ले उड़े.

Advertisement

दूसरी चोरी की घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई थी. दोनों चोरी की वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिनमें बाइक सवार तीन युवक चोरी करते नजर आ रहे हैं. एक चोर का चेहरा भी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

पुलिस कर रही CCTV कैमरों की छानबीन 

चोरी की घटनाओं की सूचना मिलते ही बेगू पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने की कोशिश की है. चोरों के चेहरों के स्पष्ट होने और फुटेज के माध्यम से उनकी पहचान होने की संभावना है, जिससे उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - धौलपुर के चंबल इलाके में बजरी माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, नाकाबंदी तोड़ कर हुए फरार