Rajasthan Chemical Theft: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने चूरू जिले में ट्रांसपोर्ट टैंकरों से केमिकल चोरों के संगठित गिरोह पर गुरुवार बड़ा एक्शन लिया गया. जिले के दुधवाखारा,तारानगर सुजानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र में केमिकल चोरी के अनेक ठिकाने व टेंकर सीज किए गए. जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से एनएच 52 पर ट्रांसपोर्ट टैंकरों से करोड़ों कीमत का केमिकल चुराए जाने की लगातार शिकायतें आ रही थी. इसी क्रम में पुलिस के जयपुर मुख्यालय द्वारा इस संगठित अपराध के निरंतर साक्ष्य जुटाए जा रहे थे. वहीं आज केमिकल चोरी के अड्डों पर एक साथ कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई प्रदेश के 11 अलग-अलग जगहों पर की गई, जिसमें 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार केमिकल चुराकर टेंकरों को आग के हवाले या फिर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया दिया जाता था. मामले में बड़े मगरमच्छ बेनक़ाब होने की संभावना है. इस केमिकल की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
17 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये नकद मिलें
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने आज राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की. चूरू, अजमेर, ब्यावर, पाली, सिरोही,और बालोतरा जिलों में 11 जगहों से गैस और केमिकल चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया है. बदमाश हाईवे पर बने होटल-ढाबों की आड़ में टैंकरों से केमिकल और एलपीजी गैस चोरी करते थे. पुलिस टीम को बदमाशों के पास से 1,86,780 लीटर केमिकल, 14600 लीटर बायो डीजल, 5,82,770 रुपए नगद मिले हैं. साथ ही 12 वाहन भारी मात्रा में ड्रम, टंकियां, मोबाइल जब्त किए गए. पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर से 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन राज्यों में होती थी सप्लाई
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया विदेशों से भारत आने वाला केमिकल कांडला बन्दरगाह (गुजरात) से भारत के विभिन्न राज्यों (गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश) में टैंकरों से सप्लाई होता है. इस सम्बन्ध में सूचना मिली कि कुछ गैंग पश्चिम राजस्थान के सिरोही, पाली, ब्यावर, अजमेर, चूरू जिलों में नेशनल हाईवे पर होटल और ढाबों की आड़ में टैंकरों की सील तोड़कर केमिकल, डीजल, पेट्रोल, थिनर, एलपीजी गैस की चोरी करती हैं. चोरी के बाद ये लोग दोबारा सील लगाकर टैंकरों को रवाना कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के शख्स ने की थाइलैंड से हीरे की चोरी, जारी हुआ अंतरर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट