
Bangkok Diamond Theft Case: थाईलैंड सरकार ने बैंकॉक में भारतीय मूल के हीरा व्यापारी से हीरों की चोरी के आरोपी शंखेश मूथा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार राजस्थान के ब्यावर निवासी और हेमचंद्र मूथा का बेटा शंखेश मूथा, बैंकॉक में हीरा व्यापारी के यहां कई वर्षों से सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था. नौकरी के दौरान उसने व्यापारी का विश्वास जीता और मौका मिलते ही व्यापारी के शोरूम से हीरे लेकर फरार हो गया.
थाईलैंड छोड़कर भागा भारत
घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने बैंकॉक के स्थानीय पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. अंतरराष्ट्रीय न्यायिक प्रक्रियाओं की जटिलता के कारण कानूनी कार्यवाही में विलंब हुआ, जिसका फायदा उठाकर मूथा थाईलैंड छोड़कर भारत भाग आया.
थाईलैंड सरकार ने जारी किया अंतर्राष्ट्रीय वारंट
थाईलैंड के अधिकारियों ने वर्ष 2021 में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच शुरू की. आरोपी के भारत में होने की पुष्टि के बाद थाईलैंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए भारत सरकार से आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है.
भारत सरकार ने इस मामले पर दिखाई गंभीरता
भारत सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे पटियाला कोर्ट को सौंप दिया है. आरोपी शंखेश मूथा को गिरफ्तार कर थाईलैंड भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
दोनों देशों के अधिकारी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निरंतर समन्वय कर रहे हैं, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराध के खिलाफ सहयोग को मजबूती मिले.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: चार दोस्तों ने रात भर की शराब पार्टी, मजाक-मजाक में चली गई 1 की जान