Rajasthan: जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जूली बोले- आखिर क्या-क्या सहेगा राजस्थान? 

जूली ने कहा कि जब प्रदेश के न्यायालय तक असुरक्षित है तो आम जनता का क्या हाल होगा? अंदाजा लगाया जा सकता है. मतलब राजस्थान में जंगलराज, गुंडाराज और डर का शासन स्थापित हो चुका है. जिम्मेदारों जरा एक शब्द तो कहिए, आखिर क्या-क्या सहेगा राजस्थान ?''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Rajatshan Politics: राजस्थान में जयपुर के सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि  राजस्थान में अब ऐसा लगता है मानो "कब, किसको, किस वक्त धमकी मिल जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हर दिन कोई न कोई धमकी ये दर्शाती है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और सरकार लाचार है .

नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा, हाल-ए-राजस्थान . डर के साए में राजस्थान भाजपा राज का मतलब "धमकी, डर और डराना" कभी मुख्यमंत्री जी को धमकी, कभी उपमुख्यमंत्री को, कभी कलेक्ट्रेट, कोर्ट तो कभी किसी व्यापारी तक को जान से मारने की धमकी और आज जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलना, ये साफ दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का इकबाल खत्म हो चुका है.

''अपराधियों के हौसले बुलंद है और सरकार लाचार है''

उन्होंने कहा, ''प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में लॉ एंड ऑर्डर सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गया है. राजस्थान में अब ऐसा लगता है मानो "कब, किसको, किस वक्त धमकी मिल जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हर दिन कोई न कोई धमकी ये दर्शाती है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और सरकार लाचार है.

Advertisement

जब प्रदेश के न्यायालय तक असुरक्षित है तो आम जनता का क्या हाल होगा? अंदाजा लगाया जा सकता है. मतलब राजस्थान में जंगलराज, गुंडाराज और डर का शासन स्थापित हो चुका है. जिम्मेदारों जरा एक शब्द तो कहिए, आखिर क्या-क्या सहेगा राजस्थान ?''

यह भी पढ़ें - 'SI भर्ती रद्द करना जल्दबाजी होगी', सरकार ने राजस्थान HC में पेश किया जवाब, 7 जुलाई को अंतिम फैसला

Advertisement