Rajasthan: 4 साल पहले वीडियो वायरल होने से थे नाराज, बदला लेने के लिए हाथ-पैर तोड़ बनाया वैसा VIDEO

आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी प्रयास किया. आरोपी 4 साल पहले मारपीट का वीडियो वायरल करने से दोनों युवकों से नाराज थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदला लेने के लिए हाथ-पैर तोड़ बनाया वैसा VIDEO

Rajasthan News: सीकर जिले के रींगस क्षेत्र में दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करके उनके हाथ-पांव तोड़ दिए गए . खौफ पैदा करने के लिए आरोपियों ने युवकों के साथ मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की सजगता के चलते वीडियो वायरल नहीं कर पाए. पुलिस ने दो युवकों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

कैंपर में सवार होकर आए युवक

जानकारी के मुताबिक, दो युवकों के साथ मारपीट की घटना रींगस थाना क्षेत्र के लांपुवा की है. जहां पर कैंपर सवार कुछ युवकों ने सुरेश व महेश नामक दो युवकों के साथ मारपीट की. घटना के दौरान आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपियों की यह कोशिश नाकाम रही.

4 साल पहले हुई थी मारपीट

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी नरेंद्र ऐचरा, रिंकू सिंह और तंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान इस्तेमाल की गई कैंपर गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. पुलिस की जांच में पता चला कि 4 साल पहले मारपीट का वीडियो वायरल करने से आरोपी युवक नाराज थे.

गिरफ्तार किए गए आरोपी
Photo Credit: NDTV

मारपीट में गंभीर घायल दोनों युवक जयपुर रेफर 

जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने दो युवकों के साथ लोहे के रॉड से मारपीट की और हाथ-पैर तोड़ दिए. इस मारपीट दोनों पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. उधर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के लिए गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जेल में शराब पीकर जेलर ने ही मचा दिया हंगामा... कांस्टेबल पर हमला, अब सस्पेंड होकर जेल में बंद

राजस्थान के पुलिसकर्मियों को हरियाणा जाना पड़ा भारी, आरोपी को दबोचा लेकिन खुद की नौकरी पर लटकी तलवार