दीपावली पर राजस्थान को मिलेगी ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी सौगात, अमित शाह करेंगे राहत पोर्टल लॉन्च

हीरालाल नागर ने कहा,''राजस्थान में भाजपा सरकार ने बिजली उत्पादन क्षमता में विस्तार किया है. आने वाले समय में प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा. कई प्रोजेक्ट गतिशील हैं और उन पर तेजी से काम चल रहा है.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Amit Shah In Jaipur: दीपावली का मौका है, और रोशनी के इस पर्व को लेकर प्रदेशवासी हर्षोल्लास और उमंग के साथ दीप उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे हैं. इसी बीच, राजस्थान सरकार भी प्रदेशवासियों को दीपावली पर ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ी सौगात देने जा रही है. देश के गृह मंत्री अमित शाह कल राजधानी जयपुर में सौर ऊर्जा से जुड़ी उपभोक्ता राहत योजना के पोर्टल को लॉन्च करेंगे. इस पोर्टल के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली क्षेत्र में कई रियायतें और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.

उद्योगों को सस्ती व सुचारू बिजली उपलब्ध कराई जा रही है

इस संबंध में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि अमित शाह द्वारा लॉन्च की जाने वाली यह पहल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिजली उत्पादन, सप्लाई और उपभोक्ताओं को भारी झटके झेलने पड़े थे, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद से आम उपभोक्ताओं, किसानों और उद्योगों को सस्ती व सुचारू बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.

हीरालाल नागर ने कहा,''राजस्थान में भाजपा सरकार ने बिजली उत्पादन क्षमता में विस्तार किया है. आने वाले समय में प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा. कई प्रोजेक्ट गतिशील हैं और उन पर तेजी से काम चल रहा है.''

निर्माण कार्यों में गड़बड़ी पर कार्रवाई का अभियान

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी इमारतों के निर्माण कार्यों को लेकर एक विशेष अभियान भी शुरू किया है. इसके तहत विजिलेंस टीम का गठन किया गया है, जो पिछले चार-पांच सालों में बने स्कूलों और अन्य सरकारी इमारतों की मौके पर जाकर समीक्षा करेगी. अगर कहीं घटिया निर्माण कार्य पाए जाते हैं तो संबंधित ठेकेदार और तात्कालिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री नागर ने बताया कि यह अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से भी आग्रह करेंगे कि अन्य जिलों में भी विजिलेंस टीमों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जाएं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री नागर ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों, सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था, जहां कई खामियां सामने आने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें- 'राजस्थान की सियासत में सांप बहुत डस रहे हैं' पूनियां की किताब विमोचन में बोले राजेंद्र राठौड़

Topics mentioned in this article