Rajasthan: शौचालय की टाइल्स देखकर भावनाएं आहत! हिन्दू संगठनों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका प्रशासन बैकफुट पर

राजस्थान में जालोर जिले के आहोर में शौचालयों की मरम्मत के दौरान धार्मिक भावनाओं से जुड़ी दीपक वाली टाइल्स लगाने पर विवाद भड़क गया. नगर पालिका की जल्दबाजी और लापरवाही उजागर हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालोर में टाइल्स को लेकर हुआ विवाद.

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले के आहोर शहर में खेल मैदान के नजदीक बने महिला और पुरुष शौचालय सालों से गंदगी के ढेर बने हुए थे. इनकी मरम्मत के दौरान शौचालयों की दीवारों पर ऐसी टाइल्स लगा दी गईं जो हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हैं. ये टाइल्स दीपक के आकार वाली हैं जिन पर लोग पूजा के समय दीपक जलाते हैं.

वहीं शौचालय जैसे जगह पर ऐसी टाइल्स देखकर स्थानीय लोग भड़क उठे. उन्होंने कहा कि यह हमारी आस्था का अपमान है. विरोध इतना बढ़ा कि मामला गरमा गया. लोगों ने नगर पालिका की लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई.

मुख्यमंत्री को अच्छी तस्वीर दिखाने की कोशिश 

इन शौचालयों की हालत इतनी खराब थी कि लोग इस्तेमाल करने से कतराते थे. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आहोर आने की खबर फैली तो नगर पालिका के अधिकारी नींद से जागे. उन्होंने सिर्फ 24 घंटे में शौचालयों की मरम्मत करवा दी और रंग-रोगन से चमका दिया. मकसद था मुख्यमंत्री को अच्छी तस्वीर दिखाना. लेकिन इस जल्दबाजी ने नई मुसीबत खड़ी कर दी.

न्यूजपेपर चिपकाकर दबाने की कोशिश

जैसे ही विरोध की आवाजें तेज हुईं नगर पालिका के कर्मचारी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे. उन्होंने विवाद को शांत करने के लिए दीपक वाली टाइल्स पर अखबार चिपका दिया. यह अस्थायी तरीका देखकर लोग और नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि यह समस्या का समाधान नहीं बल्कि छिपाने की कोशिश है.

Advertisement

नगर पालिका की कार्यशैली पर अब उंगलियां उठ रही हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर में नगर पालिका बनने के बावजूद सफाई का नामोनिशान नहीं है. चौक-चौराहों पर कचरा फैला रहता है सार्वजनिक जगहों की कोई देखभाल नहीं होती. शौचालयों में नियमित सफाई का अभाव है जिससे आम लोग परेशान हैं.

शहर की सफाई पर उठे सवाल

यह घटना आहोर शहर की बदहाली को उजागर करती है. लोग मांग कर रहे हैं कि नगर पालिका अब सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि असली काम करे. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले की गई यह लापरवाही पूरे प्रशासन की पोल खोल रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में 100 से ज्यादा गायों की मौत का मामला, गौशाला अध्यक्ष का इस्तीफा, टीकाराम जूली ने उठाए सवाल

Topics mentioned in this article