राजस्थान में 500 किलो गांजे से भरा ट्रक जब्त, नशे के खिलाफ टोंक पुलिस का बड़ा एक्शन

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टोंक पुलिस ने नाकाबंदी करके संदिग्ध ट्रक को रुकवाया. ट्रक में सवार दो लोगों से पूछताछ भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tonk News: टोंक से गुजरते नेशनल हाईवे-52 पर देवली के पास टोंक पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बीती रात (9 जनवरी) देवली थाना क्षेत्र में 500 किलो गांजा समेत ट्रक पकड़ा गया. ट्रक में सवार 2 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह गांजा उड़ीसा से देवली के हनुमान नगर इलाके में पंहुचाया जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही जाल बिछाए बैठी डीएसटी टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया. अनुमान के मुताबिक, करीब 3 करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया गया है. पुलिस का दावा है कि यह प्रदेश की बड़ी कार्रवाई में से एक है. 

भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक में होती है सप्लाई

सूत्रों ने बताया कि नशे की यह खेप छोटे सप्लायरों के माध्यम से भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक जिले में सप्लाई होनी थी. ट्रक जब्ती के साथ ही देवली पुलिस अब नशे के सौदागरों के नेटवर्क का पता लगाने में भी जुटी है. एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर टोंक डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने टीम गठित की. पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रणनीति बनाई और तस्कर को दबोच लिया. इस कार्रवाई के बाद से तस्करी के नेटवर्क से जुड़े बदमाश अंडरग्राउंड हो गए हैं.

मुखबिर की सूचना के बाद की नाकेबंदी 

डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम सतर्क हो गई थी. डीएसटी ने नाकाबंदी करके संदिग्ध ट्रक को रुकवाया और उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की. पुलिस की टीम देखकर ट्रक चालक और उसमें सवार व्यक्ति घबरा गया. जब ट्रक की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा मिला तो इसके दस्तावेज मांगे गए. दस्तावेज नहीं पेश कर पाने की स्थिति में पुलिस ने दोनों आरोपियों को डिटेन कर ट्रक जब्त कर लिया. 

यह भी पढ़ेंः 'पापा मेरा एक्सीडेंट हो गया...', सूप बेचकर घर चलाने वाले मृदुल के दोनों पैर टूटे; ऑडी में पुलिसवाला भी था सवार

Advertisement

Topics mentioned in this article