राजस्थान पर्यटन को मिलने वाली है नई गति, दिया कुमारी की केंद्रीय मंत्री से क्या हुई बात...

राजस्थान पर्यटन को नई गति देने की तैयारी है, इसको लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम दिया कुमारी

Rajasthan News: राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने और ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण को लेकर उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. नई दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में हुई इस बैठक में राजस्थान में पर्यटन विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं पर चर्चा

बैठक में राजस्थान में सीमावर्ती पर्यटन, आदिवासी पर्यटन (ट्राइबल टूरिज्म) और ग्रामीण पर्यटन (रूरल टूरिज्म) को बढ़ावा देने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही माइस (MICE) सेंटर विकसित करने पर भी चर्चा हुई, जिससे कॉन्फ्रेंस और कॉरपोरेट इवेंट्स के जरिए पर्यटन को नई दिशा दी जा सके.

शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण पर फोकस

उपमुख्यमंत्री ने बैठक में शेखावाटी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अपनी अनूठी स्थापत्य कला के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है और इसके संरक्षण से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

राजस्थान पर्यटन से जुड़ी मांगें केंद्र को सौंपी

उपमुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान राजस्थान पर्यटन से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री को एक पत्र भी सौंपा. इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'भरतपुर के हालात खराब हैं,' किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

'वन नेशन वन टैक्स की अवधारणा के तहत लागू हुआ था GST', राजस्थान विधानसभा में बोलीं डिप्टी CM दिया कुमारी

Advertisement
Topics mentioned in this article