Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. सदर थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-6 में 10 वर्षीय मासूम बिलाल पानी से भरे गड्ढे में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सदर थाना पुलिस ने परिजनों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला.
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के घर के सामने एक व्यक्ति द्वारा मकान बनाया जा रहा है, जिसके लिए नींव खोदी गई थी. एक दिन पहले हुई तेज बारिश का पानी उसे नींव के गड्ढे में भर गया. बिलाल खेलते-खेलते पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में गिर गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे को निकाले जाने के बाद परिजनों में मातम छा गया और अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया.
मकान मालिक के प्रति नाराजगी
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों में गहरी नाराजगी है कि मकान मालिक द्वारा समय रहते ऐसे खतरनाक गड्ढों को क्यों नहीं भरा गया? उनका कहना है कि मकान मालिक को नींव का गड्ढा खुला नहीं छोड़ना चाहिए था. समय रहते उसको भर देना चाहिए था या बारिश का पानी निकालने की व्यवस्था की जाती. अगर समय रहते उसे भरा जाता, तो आज बिलाल ज़िंदा होता.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस पावर प्लांट को छत्तीसगढ़ से कोयला आपूर्ति में परेशानी, नए प्रावधानों के बाद गहराया संकट!