विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

Rajasthan Rain: राजस्थान के नसीराबाद से दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों में गहरी नाराजगी है कि मकान मालिक द्वारा समय रहते ऐसे खतरनाक गड्ढों को क्यों नहीं भरा गया?

Rajasthan Rain: राजस्थान के नसीराबाद से दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत
सांकेतिक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. सदर थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-6 में 10 वर्षीय मासूम बिलाल पानी से भरे गड्ढे में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सदर थाना पुलिस ने परिजनों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के घर के सामने एक व्यक्ति द्वारा मकान बनाया जा रहा है, जिसके लिए नींव खोदी गई थी. एक दिन पहले हुई तेज बारिश का पानी उसे नींव के गड्ढे में भर गया. बिलाल खेलते-खेलते पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में गिर गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे को निकाले जाने के बाद परिजनों में मातम छा गया और अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया.

मकान मालिक के प्रति नाराजगी

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों में गहरी नाराजगी है कि मकान मालिक द्वारा समय रहते ऐसे खतरनाक गड्ढों को क्यों नहीं भरा गया? उनका कहना है कि मकान मालिक को नींव का गड्ढा खुला नहीं छोड़ना चाहिए था. समय रहते उसको भर देना चाहिए था या बारिश का पानी निकालने की व्यवस्था की जाती. अगर समय रहते उसे भरा जाता, तो आज बिलाल ज़िंदा होता.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस पावर प्लांट को छत्तीसगढ़ से कोयला आपूर्ति में परेशानी, नए प्रावधानों के बाद गहराया संकट!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close