Dungarpur-Ratlam via Banswara Rail Project: बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने की मांग की है. मुलाक़ात के दौरान उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस का डूंगरपुर में स्टॉपेज देने की सिफारिश की है, जिससे स्थानीय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
इसके अलावा, उन्होंने उदयपुर-दिल्ली मेवाड़ एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए इसे डूंगरपुर तक बढ़ाने की मांग भी रखी है,ताकि क्षेत्र के लोगों को राजधानी दिल्ली तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सके. रोत इससे पहले कहते रहे हैं कि इस पहल से स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी.
रोत ने रेल मंत्री के सामने रखीं कई मांगें
रेल मंत्री से मुलाक़ात की जानकारी सांसद राजकुमार रोत ने ट्वीट में दी है, उन्होंने लिखा, ''नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत कराने के लिए निम्न मांगे रखी. प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से अहमदाबाद का डूंगरपुर में स्टॉपेज (रोकने) की मांग. उदयपुर-दिल्ली मेवाड़ एक्सप्रेस को डूंगरपुर तक बढ़ाने की मांग. डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना को जल्द पूरा कराने की मांग. असारवा एक्सप्रेस को बिछीवाड़ा में स्टॉपेज (रोकने) की मांग.''
इसके साथ ही सांसद ने डूंगरपुर-रतलाम रेल परियोजना को जल्द पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया. ग़ौरतलब है कि यह परियोजना बांसवाड़ा से होकर गुजरती है और इससे पूरे क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा. इसके अलावा, उन्होंने असारवा एक्सप्रेस का बिछीवाड़ा में स्टॉपेज सुनिश्चित करने की भी मांग रखी है. सांसद राजकुमार रोत ने रेल मंत्री से मुलाक़ात में रेलवे परियोजनाओं में तेजी लाने और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधारों को लागू करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें - 'समरावता गांव में पुलिस ने घरों को जलाया' सचिन पायलट बोले- सरकार नहीं चाहती जांच हो और सच्चाई सामने आए