Aata Sata Pratha: आटा-साटा प्रथा न मानने पर ट्रेनी कांस्टेबल पर जुर्माना, खाप पंचायतों ने परिवार को गांव और समाज से किया बेदखल

Rajasthan: जालोर के जैसावास  इलाके के रहने वाले एक ट्रेनी परिवार के आटे-साटे की प्रथा नहीं माने पर हुक्का पानी बंद करने का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Jalore News: राजस्थान में आटा-साटा की प्रथा (Aata Sata Pratha) के चलते जालोर के एक परिवार का हुक्का-पानी बंद करने का मामला सामने आया था. अब पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए छह जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला जिले के जैसावास  इलाके का है. जहां छह जातीय पंचों ने परिवार द्वारा आटे-साटे की प्रथा नहीं करने पर परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया था. साथ ही 20 लाख का जुर्माना भी लगाया था. इस मनमानी के विरोध में परिवार ने बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आटे-साटे  की शादी न करना पड़ा भारी

बहरहाल पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल से प्राप्त परिवाद पर जैसावास निवासी परखाराम ने बताया कि उसका भाई छगनाराम चौधरी पुलिस विभाग में ट्रेनी कांस्टेबल है. उसने 9 दिसंबर 2024 को लड़की और उसके परिजनों की सहमति से बिना आटे-साटे के उदयपुर में शादी कर ली. इससे नाराज छह जातीय पंचायतों ने युवक के परिवार को  हुक्का पानी बंद कर  दिया. साथ ही 20 लाख का जुर्माना भी लगाया. जिस पर परिजन रिपोर्ट लेकर बागोड़ा थाने पहुंचे. थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई.

Advertisement

गांव से निकाला किया हुक्का पानी बंद

पुलिस ने बताया कि खाप पंचायत के जैसावास गांव के खिंदाराम चौधरी, भैराराम चौधरी, भावाराम चौधरी, पोसाराम चौधरी, अणदाराम चौधरी समेत छह लोगों ने पूरे गांव को एकत्रित कर परिवार द्वारा आटा-साते की परंपरा तोड़ने पर नाराजगी जताई. साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इसके बाद तथाकथित पंचों ने गांव को एकत्रित कर युवक छगनाराम व युवती के परिवार को गांव से निकाल कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया. वही गांव और समाज में वापस लौटने के लिए उन पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. इससे युवक और उसके परिवार को अन्यायपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा. फिलहाल बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि मामले की जांच एएसआई कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

क्या है आटा साटा प्रथा

लड़की की अदला बदली करना...इसे ही आटा-साटा कुप्रथा (aata sata pratha kya hai) कहा जाता है.इस प्रथा में  किसी लड़के की शादी किसी लड़की के साथ तय होती है तो उसी घर की लड़की की ओर से किसी लड़के की शादी होने वाले पति की बहन से कर दी जाती है.इसे ही अदला बदली या आटा-साटा कहा जाता है.इस कुप्रथा के कारण लड़के और लड़कियों दोनों का ही जीवन खराब होता है.

Advertisement

Report:  Bharat Rajpurohit

यह भी पढ़ें: REET Exam 2025: रीट परीक्षा के लिए ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ उतरवाया, लोगों में बढ़ी नाराजगी; कार्रवाई की मांग

Topics mentioned in this article