
Jalore News: राजस्थान में आटा-साटा की प्रथा (Aata Sata Pratha) के चलते जालोर के एक परिवार का हुक्का-पानी बंद करने का मामला सामने आया था. अब पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए छह जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला जिले के जैसावास इलाके का है. जहां छह जातीय पंचों ने परिवार द्वारा आटे-साटे की प्रथा नहीं करने पर परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया था. साथ ही 20 लाख का जुर्माना भी लगाया था. इस मनमानी के विरोध में परिवार ने बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
आटे-साटे की शादी न करना पड़ा भारी
बहरहाल पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल से प्राप्त परिवाद पर जैसावास निवासी परखाराम ने बताया कि उसका भाई छगनाराम चौधरी पुलिस विभाग में ट्रेनी कांस्टेबल है. उसने 9 दिसंबर 2024 को लड़की और उसके परिजनों की सहमति से बिना आटे-साटे के उदयपुर में शादी कर ली. इससे नाराज छह जातीय पंचायतों ने युवक के परिवार को हुक्का पानी बंद कर दिया. साथ ही 20 लाख का जुर्माना भी लगाया. जिस पर परिजन रिपोर्ट लेकर बागोड़ा थाने पहुंचे. थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई.
गांव से निकाला किया हुक्का पानी बंद
पुलिस ने बताया कि खाप पंचायत के जैसावास गांव के खिंदाराम चौधरी, भैराराम चौधरी, भावाराम चौधरी, पोसाराम चौधरी, अणदाराम चौधरी समेत छह लोगों ने पूरे गांव को एकत्रित कर परिवार द्वारा आटा-साते की परंपरा तोड़ने पर नाराजगी जताई. साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इसके बाद तथाकथित पंचों ने गांव को एकत्रित कर युवक छगनाराम व युवती के परिवार को गांव से निकाल कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया. वही गांव और समाज में वापस लौटने के लिए उन पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. इससे युवक और उसके परिवार को अन्यायपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा. फिलहाल बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि मामले की जांच एएसआई कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या है आटा साटा प्रथा
लड़की की अदला बदली करना...इसे ही आटा-साटा कुप्रथा (aata sata pratha kya hai) कहा जाता है.इस प्रथा में किसी लड़के की शादी किसी लड़की के साथ तय होती है तो उसी घर की लड़की की ओर से किसी लड़के की शादी होने वाले पति की बहन से कर दी जाती है.इसे ही अदला बदली या आटा-साटा कहा जाता है.इस कुप्रथा के कारण लड़के और लड़कियों दोनों का ही जीवन खराब होता है.
Report: Bharat Rajpurohit
यह भी पढ़ें: REET Exam 2025: रीट परीक्षा के लिए ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ उतरवाया, लोगों में बढ़ी नाराजगी; कार्रवाई की मांग
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.