Rajasthan Transfer-Posting: राजस्थान में कार्मिक विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया जाएगा. इसके तहत दो IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही तीन RAS अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है. बताया जा रहा है कि तीन RAS अधिकारियों पर APO कार्रवाई की गई है.
दो IPS अधिकारियों का तबादला
कार्मिक विभाग ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें आदर्श सिद्धू का नाम है जिन्हें पाली का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त की गया है. वही पहले कमान्डेन्ट, 12 वीं बटालियन, आरएसी, दिल्ली में पदस्थापित थे. वहीं उनके इस जगह पर IPS केवल राम राव को लगाया गया है. जो पहले पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (मानवाधिकार) जयपुर में पदस्थापित थे.
तीन RAS किये गए APO
कार्मिक विभाग ने तीन RAS अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया गया है. इसमें तीन RAS अधिकारी गुंजन सोनी, रणजीत सिंह और रामकुमार टाडा शामिल हैं जिन्हें APO किया गया है. बता दें, गुंजन सोनी पहले बालोतरा ADM थे, वहीं रणजीत सिंह जिला परिषद झुंझुनूं सीईओ थे. जबकि रामकुमार टाडा परबतसर SDO पद पर तैनात थे. आदेश में तीनों अधिकारियों को पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः
कोचिंग सिटी कोटा में 1 नवंबर तक लगी धारा 163, जानिए किन चीज़ों पर रहेगी पाबंदी