राजस्थान के डेगाना में टंगस्टन और लिथियम के खनन पर आया अपडेट, हनुमान बेनीवाल के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब

साल 2025 में केंद्र सरकार ने पांचवे और छठे चरण के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की ई नीलामी के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की हैं. इस पर हनुमान बेनीवाल ने उम्मीद जताई कि खनन गतिविधियों के लिए आगे का रास्ता साफ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल के सवाल पर डेगाना में टंगस्टन और लिथियम के खनन पर सरकार का जवाब

Rajasthan News: नागौर जिले के डेगाना में टंगस्टन और लिथियम के खनन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. डेगाना तहसील में आरएएमबी डेगाना टंगस्टन, लिथियम और संबंधित खनिज ब्लॉक की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रण सूचना जारी हो गई. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में यह जानकारी दी है.

राजस्थान में कई शोध परियोजनाएं शुरू

खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले पांच साल यानी 2020-21 से 2024-25 तक भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में आधार धातु, स्वर्ण, चूना पत्थर, दुर्लभ मृदा तत्व, निकल, टंगस्टन, पोटाश और मैंगनीज सहित कई खनिजों के लिए कुल 273 शोध परियोजनाएं शुरू की हैं. एमएमडीआर संशोधन अधिनियम 2015 के बाद से राजस्थान में चूना पत्थर, आधार धातु, स्वर्ण, दुर्लभ मृदा तत्व, ग्लूकोनाइट, नाइओबियम टैंटालम, मैंगनीज, लिथियम, टंगस्टन, पोटाश और चांदी जैसे खनिजों के संसाधन बढ़े हैं.

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि साल 2025 में केंद्र सरकार ने पांचवे और छठे चरण के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की ई नीलामी के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह डेगाना में टंगस्टन का खनन दोबारा शुरू करवाने और नए खनिजों की खोज के लिए सर्वे कराने की दिशा में लंबे समय से प्रयास कर रहे थे.

हनुमान बेनीवाल बोले- नया अध्याय जुड़ सकेगा

उन्होंने बताया कि वह हर सत्र में इस विषय को सरकार के सामने उठाते रहे हैं और अब उसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है. हनुमान बेनीवाल ने उम्मीद जताई कि एनआईटी खुलने के बाद खनन गतिविधियों के लिए आगे का रास्ता साफ होगा और नागौर जिले के विकास में एक नया अध्याय जुड़ सकेगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

पत्नी पर बायोपिक चाहते थे उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया, हुई 30 करोड़ की धोखाधड़ी; फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार

जयपुर: विद्याधर नगर को मिली नई सौगात, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया 101 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Advertisement